J&K Assembly Election 2024 : जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 24 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है.
J&K Assembly Election 2024 : जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 24 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है. इसमें 23.27 लाख वोटर्स के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है. सुबह 9 बजे तक 11.11 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है. 370 हटने के बाद जम्मू कश्मीर में यह पहला विधानसभा चुनाव हो रहा है.
कश्मीरी पंडित भी कर रहे वोटिंग
सुबह 9 बजे तक सबसे ज्यादा किश्तवाड़ में 14.83%, जबकि सबसे कम पुलवामा में 9.18% वोट डाले गए. वहीं, अलग-अलग राज्यों में रह रहे 35 हजार से ज्यादा विस्थापित कश्मीरी पंडित भी इस बार वोट डाल पाएंगे. उनके लिए दिल्ली में ही 24 स्पेशल बूथ बनाए गए हैं.
वोटिंग जारी
बुधवार को जिन विधानसभा सीट पर वोटिंग जारी है. इनमें पंपोर, त्राल, पुलवामा, राजपोरा, जैनापोरा, शोपियां, डीएच पोरा, कुलगाम, देवसर, दोरू, कोकेरनाग (एसटी), अनंतनाग पश्चिम, अनंतनाग, श्रीगुफवारा-बिजबेहरा, शांगस-अनंतनाग पूर्व शामिल हैं.
2014 में किसको मिली जीत ?
2014 में महबूबा मुफ्ती की पार्टी PDP को जीत मिली थी, जबकि BJP और कांग्रेस ने 4-4 सीटों पर जीत दर्ज की थी. फारूक अब्दुल्ला की पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस को 2 और CPI (M) को एक सीट पर जीत मिली थी.
यह भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए सुबह 7 बजे से ही वोटिंग जारी, 24 सीटों पर डाले जा रहे वोट