Ladakh Gets Five New Districts: पहाड़ी इलाकों में शामिल और केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में केंद्र सरकार ने पांच नए जिले बनाने का एलान किया है.
26 August, 2024
Ladakh Gets Five New Districts: भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई में केंद्र में सत्तासीन राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (National Democratic Alliance) सरकार ने लद्दाख में 5 नए जिले बनाने का एलान किया है. इनके नाम जांस्कर (Zanskar), द्रास, (Drass) शाम(Sham), नुब्रा (Nubra) और चांगथांग (Changthang) हैं. अब तक लद्दाख में दो जिले (लद्दाख और कारगिल) थे और अब 7 जिले हो जाएंगे.
Amit Shah ने X पर किया पोस्ट
लद्दाख में 5 नए जिले बनाने को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट किया है. इसमें उन्होंने लिखा है- ‘एक विकसित और समृद्ध लद्दाख के निर्माण के लिए पीएम नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण के मद्देनजर गृह मंत्रालय ने केंद्र शासित प्रदेश में पांच नए जिले बनाने का फैसला किया है.
नए जिलों के नाम
नए जिले जांस्कर, द्रास, शाम, नुब्रा और चांगथांग होंगे.’ इसी पोस्ट में उन्होंने आगे लिखा है- ‘हम हर नुक्कड़ और गली में शासन को मजबूत करके लोगों के लिए लाभ को उनके दरवाजे तक ले जाएंगे. मोदी सरकार लद्दाख के लोगों के लिए हरसंभव अवसर पैदा करने के लिए प्रतिबद्ध है.’ गौरतलब है कि 5 अगस्त, 2019 में को संसद ने जम्मू और कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम, 2019 पारित किया. इसके बाद 31 अक्टूबर, 2019 को लद्दाख एक केंद्र शासित प्रदेश बन गया. दरअसल, 5 अगस्त, 2019 को जम्मू और कश्मीर के पूर्ववर्ती राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने के बाद लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया था. दूसरा केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर है और यहां पर सितंबर-अक्टूबर में विधानसभा चुनाव होंगे.
लद्दाख है केंद्र शासित प्रदेश
दरअसल, पांच साल पहले 5 अगस्त को ही तत्कालीन राज्य को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को भी निरस्त कर दिया गया था. केंद्र शासित प्रदेश होने के कारण लद्दाख केंद्रीय गृह मंत्रालय के सीधे प्रशासनिक नियंत्रण में आता है. यहां पर उपराज्यपाल का शासन होता है और वह मुख्य प्रशासक की भूमिका में होते हैं.
यह भी पढ़ें : J&K Election 2024: जम्मू-कश्मीर के लिए BJP ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, कुछ देर बाद की Delete