Jammu Kashmir Election : जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव 2024 के लिए मंगलवार को तीसरे और अंतिम चरण के लिए वोटिंग हो रही है. मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुआ है और शाम छह बजे तक चलेगा.
Jammu Kashmir Election : जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 (Jammu Kashmir Assembly Election 2024) के तहत अंतिम चरण में मंगलवार सुबह 7 बजे से 40 सीटों पर वोटिंग जारी है. तीसरे और अंतिम चरण में सुबह 7 बजे से 7 जिलों की 40 सीटों पर मतदान हो रहा है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार को जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे और आखिरी फेज में सुबह 11 बजे तक 28.12 फीसदी वोटिंग हुई. इससे पहले चुनाव आयोग ने कहा कि जम्मू कश्मीर चुनाव के आखिरी फेज में सुबह नौ बजे तक 11.60 फीसदी मतदान हुआ. वहीं, शुरुआती 2 घंटों में यानी सुबह 7 से 9 बजे तक 11.60 प्रतिशत मतदान हुआ. जम्मू-कश्मीर के सात जिलों के 40 विधानसभा क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ। मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतारें देखी गईं.
40 सीटों पर 415 उम्मीदवार मैदान में
भारतीय निर्वाचन आयोग के मुताबिक, अंतिम चरण में जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा और कुपवाड़ा के अलावा जम्मू, उधमपुर, सांबा, कठुआ और कश्मीर संभाग के बारामूला की 40 सीटों पर वोटिंग हो रही है. अंतिम चरण में जम्मू-कश्मीर की 40 सीटों पर 415 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें महिला उम्मीदवारों की संख्या 28 जबकि पुरुष उम्मीदवारों की संख्या 387 है.
किन सीटों पर हो रही वोटिंग
बता दें कि इससे पहले पहले दो चरणों के तहत 50 सीटों पर हुए मतदान में ठीकठाक वोटिंग हुई. अंतिम चरण में मतदान के लिए जम्मू-कश्मीर में कश्मीर संभाग में 16 सीटें एवं जम्मू संभाग में 24 सीटें हैं. चुनाव आयोग के अनुसार, जम्मू संभाग में उधमपुर पश्चिम, उधमपुर पूर्व, चेन्नी, रामनगर, बानी, बिलावर, बसोहली, जसरोटा, कठुआ, हीरानगर, रामगढ़, सांबा, विजयपुर, बिश्नाह, सुचेतगढ़ , आरएस पुरा, जम्मू दक्षिण, बाहु, जम्मू पूर्व, नगरोटा, जम्मू पश्चिम, जम्मू उत्तर, अखनूर एवं छंब सीट पर मतदान हो रहा है. इसी तरह कश्मीर संभाग में करनाह, त्रेघम, कुपवाड़ा, लोलाब, हंदवाड़ा, लंगेट, सोपोर, रफियाबाद, उरी, बारामूला, गुलमर्ग, वागूरा-क्रीरी, पट्टन, सोनावारी, बांदीपोरा एवं गुरेज सीट पर मतदान किया जा रहा है.
कितने लोग करेंगे वोटिंग
चुनाव आयोग के अनुसार, अंतिम चरण के मतदान के लिए जम्मू-कश्मीर में 39 लाख से भी अधिक मतदाता हैं जो वोट करेंगे. EC के अनुसार, कुल 39,18,220 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. चुनाव आयोग के डाटा के अनुसार, इनमें से 20,09,033 पुरुष मतदाता, 19,09,130 महिला मतदाता और 57 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. इसी तरह 18-19 वर्ष की आयु के बीच के 1.94 लाख युवा, 35,860 दिव्यांग और 85 वर्ष से अधिक आयु के 32,953 बुजुर्ग मतदाता भी इस चरण में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
यह भी पढ़ें: महबूबा मुफ्ती ने नेतन्याहू को बताया दुनिया का सबसे बड़ा आतंकी, VHP ने कह दी बड़ी बात