Haryana Police News : महिलाओं की सुरक्षा को लेकर हरियाणा पुलिस ने नया अभियान शुरू किया है. इसके माध्यम से कई डिपार्टमेंट को भी जोड़ गया है और महिलाओं को घर तक के लिए सिक्युरिटी मिल सकती है.
15 September, 2024
Haryana Police News : हरियाणा पुलिस (Haryana Police) ने इमरजेंसी सेवा देने के लिए टेक्नोलॉजी का सहारा लिया है. इसके माध्यम से अकेली यात्रा कर रही महिला से संपर्क साधकर सुरक्षा को पहले से ज्यादा चौकन्ना बनाया जा सकता है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अब महिलाएं 112 नंबर पर डायल कर सकती हैं और सेवा का लाभ उठाने के लिए पुलिस नियंत्रण कक्ष के साथ अपने Whatsapp का लाइव लोकेशन शेयर कर गंतव्य स्थान तक सुरक्षित पहुंच सकती हैं.
कॉल पर भी बनी रह सकती हैं महिलाएं
अधिकारी ने बताया कि उनके पास गंतव्य स्थान तक पहुंचने के लिए पुलिस के साथ कॉल पर बने रहने का भी विकल्प भी होगा. महिलाएं पहले 112 पर कॉल कर सकती हैं और उसके बाद अपनी यात्रा का पूरा विवरण शेयर कर सकती हैं, जिसमें मोबाइल नंबर, गंतव्य स्थान और रूट शामिल है. उन्होंने आगे कहा कि हरियाणा पुलिस 112 नंबर पर बैठी टीम महिला के स्थान को ट्रैक करेगी और गंतव्य स्थान पर पहुंचने तक संपर्क में रहेंगी.
कई डिपार्टमेंट से जुड़ा है नेटवर्क
पुलिस ने बताया कि पूरा सिस्टम पुलिस, फायर ब्रिगेड और हेल्थ डिपार्टमेंट समेत मौजूदा इमरजेंसी सेवाएं प्रणाली से जुड़ी हैं. यह एप एक साथ कई सेवाओं से जुड़ा हुआ है जिसके माध्यम से मुसीबत में खड़े शख्स को जरुरत पड़ने पर सुविधा देने काम कर सकता है. इसके साथ ही यूजर्स अपने फोन पर पावर बटन को तीन बार दबाकर या फीचर फोन पर 5 या 9 को लंबे समय तक दबाकर पैनिक कॉल को एक्टिव कर सकता है.
यह भी पढ़ें- डिफॉल्टर होने की कगार पर खड़े Maldives की अक्ल आई ठिकाने, अब करने लगा भारत की तारीफ