FIR Against Mithun Chakraborty : BJP नेता मिथुन चक्रवर्ती की तरफ से पिछले महीने दिए गए बयान पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. उन्होंने यह बयान केंद्रीय गृह मंत्री की मौजूदगी में दिया था.
06 November, 2024
FIR Against Mithun Chakraborty : पश्चिम बंगाल में 2026 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं ऐसे में भारतीय जनता पार्टी (BJP) राज्य में सदस्यता अभियान चला रही है. उसके संबंध में पिछले महीने की 27 अक्टूबर को 24 परगना जिले में एक पार्टी कार्यक्रम केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे थे जहां पर एक जनसभा को संबोधित करते हुए BJP नेता और बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती ने कथित तौर पर आपत्तिजनक भाषण दिया था. जिसके बाद एक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. वहीं, बिधाननगर पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने कहा कि हमने मामले की जांच शुरू कर दी है.
BJP नेता ने दिया ऐसा बयान
अमित शाह की मौजूदगी में जनता को संबोधित करते हुए मिथुन चक्रवर्ती ने था कहा कि एक नेता बोलता है कि हमारे यहां पर 70 प्रतिशत मुस्लिम हैं और 30 फीसदी हिंदू है. हम इनको काटकर भागीरथी में बहा देंगे. एक्टर ने आगे कहा कि अगर तुम काटकर भागीरथी में फेंक दोगे तो एक दिन ऐसा भी आएगा जब हम तुमको काटकर भागीरथी में नहीं बल्कि तुम्हारी जमीन पर फेंकेंगे. इसके बाद उन्होंने फिल्मी स्टाइल में कहा कि अगर तुम हमारी डाल का एक फल तोड़ोगे तो हम चार तुम्हारी डाल के चार तोड़ेंगे. इस बयान को अब विवादास्पद बताया जा रहा है.
चुनाव जीतने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे
ईस्टर्न जोनल कल्चरल सेंटर (EZCC) में आयोजित एक कार्यक्रम में चक्रवर्ती ने कहा कि 2026 में हमारी सत्ता होगी और हम इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए लोगों के बीच में जाकर हर-संभव में प्रयास करेंगे. लोकसभा चुनाव के दरान TMC विधायक हुमायूं कबीर द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं पर की गई सांप्रदायिक टिप्पणी का जिक्र करते हुए मिथुन चक्रवर्ती ने स्पष्ट चेतावनी दी कि किसी को भी BJP के समर्थकों को दो बाद होने वाला विधानसभा चुनाव से दूर रखने और धमकाने का प्रयास नहीं करना चाहिए.
यह भी पढ़ें- Sharda Sinha का पटना में होगा अंतिम संस्कार, बेटे ने की सरकार से सम्मानित करने की मांग