Delhi News : दिल्ली में दो मंजिला इमारत के एक हिस्सा ढहने से 12 लोग घायल हो गए. इस घटना में अभी भी कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है.
18 September, 2024
Delhi News : देश की राजधानी के दिल्ली में मध्य जिले करोलबाग स्थित बापा नगर (Bapa Nagar) में बुधवार की सुबह 2 मंजिला इमारत का आधा हिस्सा ढह गया. मकान ढहने की घटना में 12 लोग घायल हो गए हैं. अधिकारी ने बताया कि अभी भी कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है, जिन्हें बचाने के प्रयास जारी हैं. वहीं, पुलिस उपायुक्त एम हर्षवर्धन ने बताया कि 12 लोगों को बचाया गया है जिन्हें इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पतली गली होने के कारण मशीनें ले जाने में समस्या
दिल्ल अग्निशमन सेवा (DFS) के एक अधिकारी के मुताबिक, सुबह 9.11 बजे इमारत ढहने की सूचना देने के लिए कॉल आई, जिसके बाद तत्काल प्रभाव से पांच दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. वहीं, DCP वर्धन ने कहा कि इमारत काफी पुरानी थी और इलाके की संकरी गलियों में स्थित थी, जिसके कारण बचाव अभियान चलाने में थोड़ी समस्या आ रही है. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन के लिए भारी मशीनें या क्रेन अंदर नहीं ले जा सकते हैं. लेकिन फायर ब्रिगेड, स्थानीय पुलिस और NDRF टीमें मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य कर रही है.
जिलाधिकारी को दिया आतिशी ने निर्देश
दिल्ली की भावी मुख्यमंत्री आतिशी (Atishi) ने कहा कि उन्होंने जिला अधिकारी को निर्देश दिया है कि इलाके में रहने वाले लोगों को हरसंभव मदद मुहैया कराई जाए. आतिशी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट ‘X’ ने लिखा कि अगर कोई व्यक्ति घायल हुआ है तो उसे अस्पताल में इलाज के लिए सुनिश्चित किया जाए और घटना के कारणों का भी पता लगाया जाए. इसके अलावा आतिशी ने घटना को लेकर दिल्ली मेयर से भी बात की है. साथ ही उन्होंने कहा कि इस साल दिल्ली में अधिक वर्षा हुई है अगर ऐसी कोई घटना की आशंका होती है तो प्रशासन को इस बारे में तत्काल सूचित किया जाए.
यह भी पढ़ें- सांसद पप्पू यादव के सिर से उठा पिता का साया, जानिए कौन थे चंद्र नारायण यादव