Haryana Elections 2024 : हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपना मेनिफेस्टो जारी कर दिया है.
Haryana Elections 2024 : हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपना मेनिफेस्टो जारी कर दिया है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने घोषणा पत्र रिलीज किया है. कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो में 7 वादे किए हैं. कांग्रेस ने महिलाओं को 2000 हजार रुपये प्रति माह देने का एलान किया है.
6 हजार रुपये दी जाएगी पेंशन
कांग्रेस की ओर से जारी किए गए मेनिफेस्टो में 18 वर्ष से 60 साल तक की महिलाओं को 2000 हजार रुपये प्रति माह देने की घोषणा की गई है. इसके साथ ही सिलेंडर की कीमत जो कि 1000 रुपये तक पहुंच गई है, उसे 500 रुपए में देगी. बुजुर्गों, विधवाओं और दिव्यांगों को हर माह 6 हजार रुपये पेंशन दी जाएगी. इसके साथ ही कर्मचारियों को राहत देते हुए ओपीएस बहाल करेगी.
2 लाख सरकारी नौकरी देने का वादा
कांग्रेस ने युवाओं को ध्यान में रखते हुए 2 लाख सरकारी नौकरी देने का वादा किया है. इसके साथ ही नशा मुक्त माहौल युवाओं को कांग्रेस देगी. 300 यूनिट फ्री बिजली देने का भी वादा कांग्रेस ने हरियाणा के लोगों से किया है. वहीं, हरियाणा के लोगों को 25 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज देने का भी वादा किया गया है. हरियाणा के लोगों को छत मुहैया कराई जाएगी. इसके लिए 100 गज का प्लाट और 3.5 लाख रुपये की लागत से दो कमरों का मकान बनाकर दिया जाएगा.