Home Latest जल्द शुरू होगी देश में जनगणना! जाति का नहीं बनाया कोई कॉलम; कोविड की वजह से प्रक्रिया हुई थी स्थगित

जल्द शुरू होगी देश में जनगणना! जाति का नहीं बनाया कोई कॉलम; कोविड की वजह से प्रक्रिया हुई थी स्थगित

by Sachin Kumar
0 comment
Census start soon country No column made caste process postponed Covid

Census in India : देश में जनगणना को लेकर विपक्षी पार्टियां लगातार केंद्र केंद्र का विरोध कर रही थीं, लेकिन अब सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार, सरकार जल्द जगणना की प्रक्रिया शुरू करने जा रही है.

15 September, 2024

Census in India : 10 साल में एक बार होने वाली जनगणना के लिए केंद्र सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. लेकिन इस प्रक्रिया में अभी जाति का कॉलम नहीं बनाया गया है. सूत्रों ने नाम बताने की शर्त पर कहा कि दशकीय जनगणना जल्द ही कराई जाएगी. देश में 1881 के बाद से हर 10 साल में जनगणना कराई जाती है.

2020 में करानी थी जनगणना की प्रक्रिया

इस दशक की जनगणना की प्रक्रिया 2020 से शुरू होने वाली थी लेकिन कोविड-19 वायरस के कारण प्रक्रिया को टाल दिया गया. दूसरी तरफ पिछले साल संसद द्वारा पारित महिला आरक्षण अधिनियम भी जनगणना कराने के बाद ही लागू किया जाएगा. बतातें चले कि ‘नारी शक्ति वंदन अधिनियम, 2023’ पारित तो दोनों सदनों से हो गया है लेकिन यह तब तक लागू नहीं हो पाएगा जब तक जनगणना कराने के बाद नए तरह से परिसीमन की प्रक्रिया शुरू नहीं हो जाती है.

2011 की जनगणना के आंकड़ों का हो रहा इस्तेमाल

विपक्षी राजनीतिक दल लगातार जनगणना कराने की मांग कर रहे हैं, क्योंकि सरकारी विभाग नई योजनाओं को बनाने के लिए भी 2011 की जनगणना के आंकडों का इस्तेमाल कर रहे हैं. वहीं, जनगणना का हाउस लिस्टिंग चरण और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR) को अपडेट करने की कवायद 1 अप्रैल से 30 सितंबर, 2020 तक पूरे देश में की जानी थी. लेकिन कोविड के चलते इस प्रक्रिया को टाल दिया गया.

यह भी पढ़ें- डिफॉल्टर होने की कगार पर खड़े Maldives की अक्ल आई ठिकाने, अब करने लगा भारत की तारीफ

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00