Home Latest Car Purchase Discount: कार-गाड़ी खरीदने से पहले जान लें छूट के बारे में, वरना पछताएंगे आप

Car Purchase Discount: कार-गाड़ी खरीदने से पहले जान लें छूट के बारे में, वरना पछताएंगे आप

by JP Yadav
0 comment
Car Purchase Discount: Before buying a car, know about the discount, otherwise you will regret

Car Purchase Discount: कार-गाड़ी खरीदने से पहले जान लें छूट के बारे में, वरना पछताएंगे आप पुरानी गाड़ियों को कबाड़ में बदलने के बदले नए वाहन खरीदने पर कंपनियां 1.5 से लेकर 3 प्रतिशत तक छूट देंगी.

28 August, 2024

Car Purchase Discount: केंद्र में सत्तासीन नरेन्द्र मोदी सरकार ने वाहन खरीदने वालों को बड़ा तोहफा दिया है. इसके तहत अगर उपभोक्ता पुराने वाहनों को कबाड़ में बदलकर नई गाड़ी खरीदते हैं तो उन्हें 3 प्रतिशत तक छूट दी जाएगी. मिली जानकारी के अनुसार, प्रमुख वाणिज्यिक और यात्री वाहन कंपनियां नवरात्र और दीवाली त्योहार से पहले ही पुरानी गाड़ियों को कबाड़ में बदलने के बदले नए वाहन खरीदने पर 1.5 से लेकर 3 प्रतिशत तक छूट प्रदान करेंगीं. एक आधिकारिक बयान में मंगलवार को कहा गया कि केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के साथ एक बैठक में वाहन मैन्य़ूफैक्चरों ने इस पर सहमति जताई.

करीब सभी कंपनियां छूट देने के लिए तैयार

एक बयान में कहा गया है कि यह पहल देश में संसाधनों के अनुकूलतम उपयोग (सर्कुलर) वाली अर्थव्यवस्था को गति देने और स्वच्छ, सुरक्षित और ज्यादा कुशल वाहनों के इस्तेमाल को बढ़ावा देने की दिशा में अहम कदम है. इस मौके पर नितिन गडकरी ने भारत मंडपम में वाहन कंपनियों के टॉप निकाय सियाम (सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स) के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक की अध्यक्षता की. इसमें कहा गया है कि वाणिज्यिक वाहन मैन्यूफैक्चरर दो साल और यात्री वाहन विनिर्माता एक साल के लिए छूट देने को तैयार हैं.

शोरूम कीमत के 3 प्रतिशत के बराबर मिलेगी छूट

बयान में यह भी कहा गया है कि यह छूट पुराने वाहनों को कबाड़ में तब्दील करने के लिए प्रोत्साहित करेगी. जाहिर है इससे सड़कों पर सुरक्षित, स्वच्छ और अधिक दक्ष वाहनों का चलना सुनिश्चित होगा. मर्सिडीज बेंज इंडिया ने तो 25,000 रुपये की सीधी छूट देने की पेशकश की है, जो सभी मौजूदा रियायतों के अतिरिक्त होगी. इसके साथ ही मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, हुंदै मोटर इंडिया, किआ मोटर्स, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर, होंडा कार्स, जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर, रेनो इंडिया, निसान इंडिया और स्कोडा फॉक्सवैगन इंडिया जैसे यात्री वाहन विनिर्माता वाहनों को कबाड़ में बदलने के बदले नई गाड़ी लेने पर छूट देंगे. इसके अलावा, टाटा मोटर्स, वोल्वो आयशर, अशोक लेलैंड, महिंद्रा एंड महिंद्रा, फोर्स मोटर्स जैसे वाणिज्यिक वाहन विनिर्माता 3.5 टन से अधिक के वाणिज्यिक कार्गो वाहन के लिए शोरूम कीमत के तीन प्रतिशत के बराबर छूट की पेशकश करेंगे.

शामिल हुए दिग्गज उद्योगपति

मिली जानकारी के अनुसार, इस अहम बैठक में वाहन उद्योग के टॉप अधिकारी शामिल हुए. इनमें टाटा मोटर्स के कार्यकारी निदेशक गिरीश वाघ, सियाम के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल, मारुति सुजुकी इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी हिसाशी ताकेउची, अशोक लेलैंड के प्रबंध निदेशक और सीईओ शीनू अग्रवाल और टीवीएस मोटर कंपनी के सीईओ के एन राधाकृष्णन शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: वैलिड बैंक खाते की जानकारी दिए बिना नहीं भर पाएंगे GSTR-1, इस दिन से लागू हो जाएगा नियम

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00