Kolkata Assault & Murder Case : पीड़िता के माता-पिता ने कोलकाता पुलिस पर आरोप लगाया कि इस मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है.
Kolkata Assault & Murder Case : कोलकाता दुष्कर्म और हत्या मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक तरफ जहां मंगलवार को पश्चिम बंगाल विधानसभा ने सर्वसम्मति से एक राज्य बलात्कार विरोधी विधेयक(State Anti-Rape Bill) पारित किया गया. वहीं, अब पीड़िता के माता-पिता का बयान एक बार फिर सामने आया है. उन्होंने कोलकाता पुलिस पर आरोप लगाया कि इस मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है.
जल्दबाजी में किया गया अंतिम संस्कार
दरअसल, बुधवार को आर. जी. कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों के साथ पीड़िता के माता-पिता भी शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोलकाता पुलिस ने उनकी बेटी के शव का जल्दबाजी में अंतिम संस्कार कर मामले को दबाने का प्रयास किया है. इतना ही नहीं उनका कहना है कि घटना के सामने आने के बाद एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने उन्हें रिश्वत देने की भी कोशिश की है.
मामले को दबाने की कोशिश हो रही कोशिश
पीड़िता के माता-पिता ने कहा कि शुरू से मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है. हमारी बेटी के शव को देखने की हमें अनुमति नहीं दी गई. इसके साथ ही जब शव को पोस्टमार्टम के लिए ले गए तो हमें पुलिस स्टेशन में इंतजार करना पड़ा. पोस्टमार्टम के बाद जब मेरी बेटी का शव हमें सौंपा गया तो एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने हमें पैसे की पेशकश की, लेकिन हमने नहीं लिया. बता दें कि कलकत्ता हाई कोर्ट ने इस मामले को सीबीआई को सौंप दिया है. अब सीबीआई इस मामले में जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें : EC ने J&K विधानसभा चुनाव के दौरान एग्जिट पोल पर रोक लगाई, उल्लंघन करने पर हो सकती है जेल