Ayodhya Khurchan Peda : अयोध्या के खुरचन पेड़ा को जीआई टैग मिलने जा रहा है. इसको लेकर स्थानीय लोगों ने खुशी जताई है और सरकार को इसका श्रेय दिया है.
21 September, 2024
Ayodhya Khurchan Peda : उत्तर प्रदेश का अयोध्या जिला राम मंदिर की वजह से देश-दुनिया में चर्चा में है. अब अयोध्या के लोगों के लिए एक और खुशखबरी आई है. शहर के खुरचन पेड़ा को जल्द जीआई टैग मिलने वाला है. जो सामान खास भौगोलिक जगह में पाए जाते हैं और उनमें वहां के खास गुण होते हैं, उन्हें जीआई टैग दिया जाता है. हनुमान गढ़ी के लड्डू को पहले ही जीआई टैग मिल चुका है. इस बाबत जगद्गुरु परमहंस आचार्य (पीठाधीश्वर तपस्वी शिविर) का कहना है कि यह एक सराहनीय पहल की गई है. जो वहां से प्रसाद मिलेगा, उसमें जीआई टैग लगा रहेगा. यह पूर्णत: शुद्ध होगा. बहुत अच्छी पहल है. श्रद्धालुओं में इसको लेकर के खुशी है.
अयोध्या के खुरचन पेड़ा को जीआई टैग मिलने को लेकर राज्य के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (UP Deputy Chief Minister Keshav Prasad Maurya) भी खुश हैं. उन्होंने कहा कि शहर के दूसरे सामानों को भी जीआई टैग मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि यह खुशी की बात है. अयोध्या हर दृष्टि से पूरे संसार में महत्वपूर्ण है और अयोध्या में सब कुछ महत्वपूर्ण होना चाहिए. वहीं, स्थानीय लोगों को कहना है कि हम अयोध्या वासियों के लिए तो बहुत हर्ष की और बहुत अच्छी बात है कि अयोध्या के खुरचन पेड़ा और हनुमानगढ़ी के लड्डू को जीआई टैग मिल रहा है.
लोग बोले- सरकार बधाई की पात्र
स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि हम लोग हमेशा से देखते आए हैं, जो भी यहां पर यात्री आते हैं, श्रद्धालु आते हैं, वो प्रसाद के रूप में हनुमानगढ़ी का लड्डू और ये खुरचन पेड़ा, बहुत सालों से हम लोग देख रहे हैं कि लोग लेकर जा रहे हैं. और अब इनको जीआई टैग मिल गया है. एक नई ऊंचाई मिली है, जिसके लिए बहुत ही अयोध्या वासी बधाई के पात्र हैं, सरकार बधाई की पात्र है.
अन्य चीजों को जीआई टैग मिलने की उम्मीद
शहर के अन्य दुकानदार रंजीत कुमार गुप्ता का कहना है कि यह बहुत खुशी की बात है। बहुत गौरव की बात है कि खुरचन पेड़ा को जीआई टैग मिलने जा रहा है. ऐसे में लोगों को उम्मीद है कि खुरचन पेड़ा के साथ-साथ शहर के गुड़, चंदन का टीका और खड़ाऊं को भी जीआई टैग मिलेगा.