संयुक्त राष्ट्र द्वारा 20 मार्च 2024 को जारी की गई प्रायोजित वार्षिक ‘विश्व खुशहाली रिपोर्ट’ में ‘फिनलैंड’ को दुनिया का सबसे खुशहाल देश माना गया है. फिनलैंड लगातार संयुक्त राष्ट्र की इस रिपोर्ट में 7वें साल दुनिया का सबसे खुशहाल देश बना है.
21 March 2023
World Happiness Report 2024: वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट की दुनिया के सबसे खुशहाल देशों की वार्षिक रैंकिंग में फिनलैंड लगातार सातवें साल टॉप रैंक पर पहुंच गया है. हस साल 20 मार्च के आसपास वर्ल्ड खुशहाली रिपोर्ट इंटरनेशनल डे ऑफ हैप्पीनेस सेलिब्रेशन के तौर पर पब्लिश की जाती है. चलिए जानते हैं पिछले कई सालों से फिनलैंड क्यों बना हुआ है दुनिया का सबसे खुशहाल देश.
वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट
संयुक्त राष्ट्र द्वारा 20 मार्च 2024 को जारी की गई प्रायोजित वार्षिक ‘विश्व खुशहाली रिपोर्ट’ में ‘फिनलैंड’ को दुनिया का सबसे खुशहाल देश माना गया है. फिनलैंड लगातार संयुक्त राष्ट्र की इस रिपोर्ट में 7वें साल दुनिया का सबसे खुशहाल देश बना है.
साल 2024 की रिपोर्ट में 143 देशों को शामिल किया गया है, इन देशों की रैंकिंग खुशहाली के सर्वेक्षण डेटा के आधार पर की जाती है.
हस साल 20 मार्च के आसपास वर्ल्ड खुशहाली रिपोर्ट इंटरनेशनल डे ऑफ हैप्पीनेस सेलिब्रेशन के तौर पर पब्लिश की जाती है.
देश की खुशियों का सर्वे सोशल कॉरपोरेशन, इनकम, हेल्थ, फ्रीडम, उदारता और भ्रष्टाचार जैसे कई प्रमुख फैक्टर्स को ध्यान में रखकर की जाती है.
फिनलैंड सबसे खुशहाल देश
यूएन वर्ल्ड हैप्पीनेस सर्वेक्षण के द्वारा फिनलैंड 143 खुशहाल देशों में से एक है. यह लगातार 7वें साल सबसे खुश देशों की लिस्ट में शुमार है. फिनलैंड की कई ऐसी बाते हैं जो इसको बाकी के देशों से अलग बनाती हैं.
55 लाख आबादी
फिनलैंड एक आशावादी देश है जिससे करीब 55 लाख लोग निवास करते हैं. ये देश खूबसूरती से भरा पड़ा है. यहां पुरानी झीलें, द्वीप और घने जंगल मौजूद हैं.
गर्मी है सबसे अलग
गर्मियों का मौसम फिनलैंड को खास बनाता है. यहां आपको बता दें कि इस देश में गर्मियां बहुत कम समय के लिए रहती हैं. इस देश के लोग हर पल को जीभरकर जीते हैं और समर सीजन में पार्टियां और लंबी छुट्टियां एंजॉय करते हैं.
क्राइम रेट
इस देश का क्राइम रेट बहुत कम है. 2015 की क्राइम रिपोर्ट के मुताबिक, यहां 1 लाख आबादी पर मर्डर रेट मात्र 1.28 प्रतिशत रहा. इसका मतलब है कि साल 2025 में फिनलैंड में सिर्फ 50 हत्याएं हुईं. साथ ही यहां बड़े क्राइम संगठन तो न के बराबर हैं. फिनलैंड देश की पुलिस बहुत एक्टिव रहती है. यहं की पुलिस और इंटरनेट सुरत्रा को विश्व में दूसरा नंबर दिया गया है. इस देश में कानून का सख्ती से पालन किया जाता है.
भ्रष्टाचार
यहां आपको बता दें कि फिनलैंड देश में भ्रष्टाचार भी बहुत कम है. यहां के प्रशासन का भ्रष्टाचार पर भी काफी प्रभाव नजर आता है.