Who Is Kamala Harris: अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए 5 नवंबर में चुनाव होने हैं. ऐसे में डेमोक्रेट्स पार्टी के नेता और वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इस दावेदारी से खुद को पीछे खींच लिया है.
28 July, 2024
Who Is Kamala Harris: अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने हैं, जिसकी तैयारियां जोरों पर हैं. एक तरफ Democratic Party के समर्थक जो बाइडेन के खराब प्रदर्शन को देखते हुए अमेरिकी हताश हैं, तो वहीं दूसरी तरफ Republican Party के समर्थक डोनाल्ड ट्रंप के समर्थन में लोग जुटे हैं. इस बीच उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की एंट्री होते ही यह मुकाबला और भी कड़ा हो गया है. तेजतर्रार कमला हैरिस के मैदान में आने से अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव काफी दिलचस्प हो गया है.
मां ने किया पालन पोषण
भारतीय मूल की कमला हैरिस फिलहाल अमेरिका के उपराष्ट्रपति का पद संभाल रही हैं. कमला हैरिस (Kamala Harris) का जन्म 20 अक्टूबर, 1964 को कैलिफोर्निया में हुआ. उनकी मां का नाम श्यामला गोपालन हैरिस है, जो भारतीय मूल की हैं और जानी-मानी साइंटिस्ट भी हैं. हैरिस के पिता डोनाल्ड जे. हैरिस जमैका मूल के हैं. कमला हैरिस जब 5 साल की थीं तभी उनके माता-पिता का तलाक हो गया था. दोनों अलग-अलग रहने लगे, जिसके बाद मां ने ही कमला और उनकी छोटी बहन माया का पालन पोषण किया.
कमला हैरिस ने कहां से की पढ़ाई?
कमला हैरिस ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया. इसके बाद यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफ़ोर्निया के हेस्टिंग्स कॉलेज से लॉ की पढ़ाई पूरी की. कमला ने साल 2014 में जाने माने लॉयर डगलस क्रेग एमहॉफ (Douglas Craig Emhoff) से शादी की, जो यहूदी मूल के हैं. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, एमहॉफ और कमला की यह दूसरी शादी है. कमला हैरिस के दो बच्चे हैं- एला और कोल, जो उन्हें पहली शादी से हुए.
राजनीति में कैसे मिली पहचान?
हैरिस साल 2003 में पहली बार सैन फ्रांसिस्को की डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी चुनी गईं. इसके बाद वह साल 2010 और 2014 मैं कैलिफोर्निया की इलेक्टेड अटॉर्नी जनरल भी रहीं. इसके बाद कैलिफोर्निया की जूनियर सीनेटर चुनी गईं. राजनीति में कमला हैरिस को पहचान अमेरिका में गन कंट्रोल के लिए कानून की मुहिम शुरू करने से मिली. साथ ही उन्होंने प्रवासियों की नागरिकता का मुद्दा भी जोर-शोर से उठाया.
क्या है भारत से कनेक्शन?
कमला हैरिस अगर डोनाल्ड ट्रंप को हराकर राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतती हैं तो फिर वह अमेरिका की पहली भारतीय मूल की राष्ट्रपति कहलाएंगी. साथ ही जून, 2021 में पीएम मोदी और कमला हैरिस की वाइट हाउस से आई कई तस्वीरें तब सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रही. इतना ही नहीं, पीएम मोदी ने अक्सर सोशल मीडिया पर उनके हावभाव की तारीफ भी की है, जो कहीं ना कहीं इस बात का प्रमाण भी देती हैं कि अगर कमला हैरिस अमेरिका की राष्ट्रपति बनती हैं तो भारत और अमेरिका के बीच के संबंध काफी अच्छे हो सकते हैं. खैर यह सब तो चुनावी नतीजे आने के बाद ही पता चलेगा.
यह भी पढ़ें : Canada के हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ पर भड़का भारत, विदेश मंत्रालय ने जस्टिन ट्रूडो को सुनाई खरी-खरी