US-Canada Tariff War : कनाडा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अगर डोनाल्ड ट्रंप कनाडा को टैरिफ में कुछ छूट देते हैं तो उसके बाद भी पीएम ट्रूडो अमेरिकी पर लगाए गए टैरिफ को जारी रखेंगे.
US-Canada Tariff War : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की तरफ से कनाडा पर लगाए गए भारी टैरिफ के बाद दोनों देशों के बीच तनातनी हो गई है. इसी बीच कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) ने भी एक्शन लेना शुरू कर दिया है और वह अपने कदम पीछे हटाने को तैयार नहीं है. सूत्रों के हवाले से कनाडा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अगर डोनाल्ड ट्रंप कनाडा को टैरिफ में कुछ छूट देते हैं तो उसके बाद भी पीएम ट्रूडो अमेरिकी पर लगाए गए टैरिफ को जारी रखेंगे. अधिकारी ने आगे कहा कि हमें बीच में मिलने और कुछ कम टैरिफ रखने में कोई दिलचस्पी नहीं है.
कनाडा और मैक्सिको पर लगाया टैरिफ
मालूम हो कि राष्ट्रपति ट्रंप ने कनाडा, मैक्सिको और चीन पर लगाया गया टैरिफ मंगलवार से प्रभावी हो गया है. अमेरिकी जहां कनाडा और मेक्सिको पर 25 सीमा शुल्क लगाया है. वहीं, चीन पर करीब 20 फीसदी टैक्स लगा दिया है. इसी बीच यूएसए ने कनाडा पर थोड़ा रहम करते हुए ऊर्जा उत्पादों पर 10 प्रतिशत टैक्स लगाने की कवायद की है. वहीं, ट्रंप की टैरिफ कार्रवाई के बाद प्रधानमंत्री ट्रूडो ने भी 30 अरब कनाडाई डॉलर मूल्य के अमेरिकी समान पर 25 प्रतिशत टैक्स लगा दिया है. इसके अलावा ट्रूडो ने कहा कि इस तरह का भारी सीमा शुल्क लगाना मूर्खतापूर्ण है और यह संतुलित व्यापार के लिए आवश्यक नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि वह इस मामले को वर्ल्ड ट्रे़ड ऑर्गनाइजेशन (WTO) में लेकर जाएगा.
अमेरिकी शराब पर लगा प्रतिबंध
वहीं, अमेरिकी वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लुटनिक ने कहा कि टैरिफ को लेकर दूसरों विकल्पों पर विचार किया जा रहा है. ट्रंप की तरफ से सीमा शुल्क बढ़ाने के बाद अमेरिकी बाजार में काफी उथल-पुथल देखी गई थी. इसके बाद से ही अमेरिकी स्थिति में नरमी देखी गई है. फोर्ड ने चिंता पर ध्यान देते हुए कहा कि अमेरिकी लोग दो दिन पहले तब जागे जब बाजार गिर गया था. अमेरिकी अपनी राय व्यक्त करते रहे हैं. दूसरी तरफ कनाडा के कुछ राज्यों में अमेरिकी शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है.
यह भी पढ़ें- डोनाल्ड ट्रंप पर टिप्पणी करना पड़ा भारी! न्यूजीलैंड के वरिष्ठ राजदूत की गई नौकरी; जानें पूरा मामला