UNGA के अध्यक्ष डेनिस फ्रांसिस इस महीने के अंत में भारत की अपनी पहली आधिकारिक यात्रा करेंगे। फ्रांसिस के कार्यालय ने मंगलवार को एक बयान में भारत की उनकी यात्रा की सटीक तारीख की घोषणा न करते हुए बताया गया कि युगांडा के बाद फ्रांसिस अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ भारत और चीन की यात्रा करेंगे।
अपने इस खास दौरे के दौरान डेनिस भारत में अधिकारियों के साथ सुरक्षा परिषद सुधार, साउथ सहयोग और संयुक्त राष्ट्र के विकास लक्ष्यों पर चर्चा करेंगे। साथ ही पिछले साल महासभा प्रेसिडेंट चुने गए राजनयिक फ्रांसिस कंपाला में शिखर सम्मेलन में अभूतपूर्व संकट के समय ग्लोबल साउथ की संयुक्त आवाज की बहुत जरूरत है इस बात पर रोशनी डालेंगे। तो वहीं विदेश मंत्री एस. जयशंकर दो शिखर सम्मेलनों में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।