Home International कनाडा में अमेरिकी जेट ने मार गिराया था UFO, अज्ञात उड़ने वाली वस्तु की नई तस्वीर आई सामने

कनाडा में अमेरिकी जेट ने मार गिराया था UFO, अज्ञात उड़ने वाली वस्तु की नई तस्वीर आई सामने

by Divyansh Sharma
0 comment
कनाडा में अमेरिकी जेट ने मार गिराया था UFO, अज्ञात उड़ने वाली वस्तु की नई तस्वीर आई सामने- Live Times

Image of UFO Shot Down: यह घटना एक चीनी निगरानी गुब्बारे के गिरने के बाद हुई थी. यह UFO उस महीने में मार गिराए गए तीन हवाई चीजों में से एक थी.

Image of UFO Shot Down: पिछले साल कनाडा के एक इलाके में अज्ञात उड़ने वाली वस्तु यानी UFO (Unidentified flying object) को मार गिराया गया था. इस UFO को अमेरिकी लड़ाकू जेट ने मार गिराया था. अब इस UFO की नई तस्वीर जारी की गई है.

बता दें कि यह घटना एक चीनी निगरानी गुब्बारे के गिरने के बाद हुई थी. यह UFO उस महीने में मार गिराए गए तीन हवाई चीजों में से एक थी. यह घटना 11 फरवरी, 2023 की है.

किसी धातु के गुब्बारे की तरह था UFO

दरअसल, 11 फरवरी, 2023 को अमेरिका के एक F-22 लड़ाकू जेट ने UFO को मार गिराया. उस समय UFO अलास्का की सीमा से लगे युकोन क्षेत्र में कनाडाई हवाई क्षेत्र में प्रवेश कर रहा था. इससे पहले 4 फरवरी, 2023 को एक चीनी निगरानी गुब्बारे को मार गिराया गया था. यह एक हाई-प्रोफाइल घटना थी.

इस बीच 10 और 12 फरवरी, 2023 के बीच अलास्का, युकोन और लेक ह्यूरन के ऊपर 3 अज्ञात उड़ने वाली वस्तुओं को मार गिराया था. तीनों वस्तुएं कथित तौर पर विशाल चीनी गुब्बारे से बहुत छोटी थी. इस बात का खुलासा पेंटागन की एक रिपोर्ट में भी किया गया था. पेंटागन की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि अज्ञात उड़ने वाली वस्तु एक छोटे और किसी धातु के गुब्बारे की तरह था. इस गुब्बारे के नीचे एक पेलोड बंधा हुआ था.

यह भी पढ़ें: Vladimir Putin ने किया बड़ा एलान, कहा- Russia पर हमला हुआ तो परमाणु हथियारों से देंगे जवाब

40000 फीट की ऊंचाई पर उड़ रहा था UFO

जानकारी के मुताबिक, उत्तरी अमेरिकी एयरोस्पेस डिफेंस कमांड ने सबसे पहले अलास्का के ऊपर लगभग 40 हजार फीट की ऊंचाई पर UFO का पता लगाया था. इसके बाद जांच के लिए लड़ाकू जेट भेजे गए. जांच के बाद F-22 लड़ाकू जेट ने AIM 9X मिसाइल का उपयोग कर इसे मार गिराया था. इस घटना के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा था कि तीनों वस्तुएं चीनी जासूसी गुब्बारे की घटना से संबंधित नहीं थी.

उस समय कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा था कि मैंने राष्ट्रपति बिडेन से भी बात की और साथ में पुष्टि की कि हम अपने हवाई क्षेत्र की संप्रभुता की रक्षा के लिए हर संभव प्रयास करना जारी रखेंगे. वहीं, कनाडाई सरकार ने पहले UFO छवि को सार्वजनिक किया और बाद में इसे जनता के लिए जारी करने की अनुमति दी. कनाडा के राष्ट्रीय रक्षा विभाग से सूचना अनुरोध के माध्यम से CTVNews को यह तस्वीरें मिली हैं.

यह भी पढ़ें: Lebanon पर Israel के हमले से भारत की बढ़ी टेंशन! जानें क्या है इसकी वजह

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00