Tariff War: एक दिन पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मेक्सिको, कनाडा और चीन पर अतिरिक्त टैरिफ लगाया था. अब उन्होंने जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी.
Tariff War: पूरी दुनिया में जल्द ही टैरिफ वॉर यानि ट्रेड वार शुरू होने वाली है. एक दिन पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मेक्सिको, कनाडा और चीन पर अतिरिक्त टैरिफ लगाया था. अब तीनों ही देशों ने जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी है. चीन ने कहा है कि वह इस कदम की कड़ी निंदा करता है और अपनी रक्षा के लिए आवश्यक जवाबी कदम उठाएगा. बता दें कि जवाबी कार्रवाई से व्यापार युद्ध और उपभोक्ताओं के लिए मूल्य वृद्धि की संभावना बढ़ गई है.
कनाडा के प्रधानमंत्री ने दिखाई आंख
सबसे पहले जवाबी कार्रवाई करते हुए कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने अमेरिकी आयातों पर 25 प्रतिशत शुल्क लगाने का एलान कर दिया है. प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि वह 155 बिलियन कैनेडियन डॉलर यानि 106 बिलियन डॉलर के अमेरिकी सामानों पर टैरिफ लगाने जा रहे हैं. उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप को आंख दिखाते हुए कहा कि कनाडाई लोगों के लिए खड़े होने में पीछे नहीं हटेंगे.
LIVE: Canada’s response to U.S. tariffs | EN DIRECT : Réplique aux tarifs douaniers américains https://t.co/1R7HT03O9G
— Justin Trudeau (@JustinTrudeau) February 2, 2025
उन्होंने बताया कि 30 अरब डॉलर मूल्य के अमेरिकी सामानों पर टैरिफ मंगलवार से लागू हो जाएगा. इसके बाद 125 अरब डॉलर मूल्य के अन्य सामानों पर टैरिफ 21 दिनों में लागू हो जाएगा. इससे कनाडाई कंपनियों को समय मिल जाएगा. वहीं, मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम ने भी डोनाल्ड ट्रंप की घोषणा पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि उनका देश डोनाल्ड ट्रंप की ओर से लगाए गए टैरिफ के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करेगा. मैक्सिको के राष्ट्रपति ने तुरंत जवाबी टैरिफ लगाने का आदेश जारी कर दिया है.
यह भी पढ़ें: Tariff War: चीन, मैक्सिको और कनाडा पर हाई टैरिफ, जानें Trade War का भारत पर क्या होगा असर
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दी थी धमकी
दूसरी ओर चीन के विदेश मंत्रालय ने भी बेहद कड़ी प्रतिक्रिया दी है. विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि अमेरिकी सरकार ने फेंटेनाइल मुद्दे के बहाने चीनी आयात पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाया है. हम इस कदम की कड़ी निंदा और इसका विरोध करते हैं. चीनी विदेश मंत्रालय ने भी साफ कर दिया कि वह अपने वैध अधिकारों और हितों की रक्षा के लिए जवाबी कदम उठाएगा.
चीन ने यह भी कहा कि व्यापार और टैरिफ युद्ध में कोई विजेता नहीं होता. साथ ही कहा कि एकतरफा टैरिफ वृद्धि WTO यानि विश्व व्यापार संगठन के नियमों का गंभीर उल्लंघन है. बता दें कि एक दिन पहले अमेरिकी सरकार ने कहा था कि वह मैक्सिको और कनाडा से आयातित वस्तुओं पर 25 फीसदी और चीन से आयातित वस्तुओं पर 10 फीसदी का भारी और नया टैरिफ लागू कर रहे हैं. इस पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि तीनों देश उन्हें रोकने के लिए कुछ भी नहीं कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: 4 बार हत्या की साजिश, जेल से भागा ‘ब्लैक रैट’, कौन है ‘ड्रैगन’ जुबैदी, जिसे इजराइल ने दी धमकी?
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram