Tamil Nadu Rupee Symbol: राज्य सरकार ने 2025-26 के बजट के लिए अपने लोगो में रुपये के प्रतीक ‘₹’ के स्थान पर तमिल अक्षर को शामिल कर लिया है.
Tamil Nadu Rupee Symbol: तमिलनाडु में भाषा विवाद के बीच राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. राज्य सरकार ने 2025-26 के बजट के लिए अपने लोगो में रुपये के प्रतीक ‘₹’ के स्थान पर तमिल अक्षर को शामिल कर लिया है. बता दें कि शुक्रवार को राज्य विधानसभा में पेश किया जाएगा. तमिलनाडु के वित्त मंत्री थंगम थेन्नारसु शुक्रवार को राज्य का बजट पेश करेंगे. इससे पहले विवाद फिर से बढ़ गया है.
BJP तमिलनाडु प्रमुख ने साधा निशाना
दरअसल, सरकार की ओर से गुरुवार को जारी बजट के लोगो में ‘ரு’ लिखा हुआ था. यह तमिल शब्द ‘रुबाई’ का पहला अक्षर है. यह स्थानीय भाषा में भारतीय मुद्रा को दर्शाता है. लोगो पर तमिल में यह भी लिखा था कि सबके लिए सब कुछ. यह वाक्य सत्तारूढ़ DMK यानि द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम के दावे को दर्शाता है, जिसमें कहा गया है कि शासन का समावेशी मॉडल है. एमके स्टालिन सरकार के इस कदम का विरोध करते हुए BJP यानि भारतीय जनता पार्टी के तमिलनाडु के प्रमुख के अन्नामलाई ने कड़ी निंदा की.
சமூகத்தின் அனைத்துத் தரப்பினரும் பயன்பெறும் வகையில் தமிழ்நாட்டின் பரவலான வளர்ச்சியை உறுதி செய்திட…#DravidianModel #TNBudget2025 pic.twitter.com/83ZBFUdKZC
— M.K.Stalin (@mkstalin) March 13, 2025
के अन्नामलाई ने अपने X हैंडल पर लिखा कि प्रतीक चिन्ह डिजाइन करने वाले तिरु उदय कुमार पूर्व DMK विधायक के बेटे हैं. एमके स्टालिन को टैग करते हुए पूछा कि आप कितने मूर्ख हो सकते हैं?. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि DMK सरकार का 2025-26 का राज्य बजट एक तमिल की ओर से डिजाइन किए गए रुपये के प्रतीक ‘₹’ को बदल रहा है, जिसे पूरे भारत द्वारा अपनाया गया था और हमारी मुद्रा में शामिल किया गया था.
यह भी पढ़ें: नितेश राणे का बयान ‘भ्रामक’, अजीत पवार ने अपने सहयोगी पर साधा निशाना, दे डाली नसीहत
DMK की प्रवक्ता ने दी प्रतिक्रिया
इस मामले पर DMK के प्रवक्ता सरवणन अन्नादुरई की प्रतिक्रिया दी. उन्होंने एक X पोस्ट में कहा कि किसी भी कानून ने तमिल में ‘रु’ के प्रयोग का विरोध या प्रतिबंध नहीं लगाया है, तो फिर इतना गुस्सा क्यों? वरिष्ठ BJP नेता और राज्य इकाई की पूर्व प्रमुख तमिलिसाई सुंदरराजन ने भी DMK की आलोचना की. उन्होंने कहा कि हमें तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और तमिलनाडु सरकार के रवैये पर बहुत दुख है.
उन्होंने कहा कि यह मूर्खता है और पूछा कि इतने लंबे समय के बाद यह परिवर्तन क्यों किया गया है और क्या वह अब तमिल बन गए हैं. उन्होंने DMK पर निशाना साधते हुए कहा कि एमके स्टालिन राष्ट्रीय अखंडता और राष्ट्रीय एकता के खिलाफ हैं. बता दें कि यह घटनाक्रम केंद्र और तमिलनाडु के बीच भाषा विवाद के बीच हुआ है. DMK समेत विपक्षी दल केंद्र सरकार पर हिंदी थोपने का आरोप लगा रहे हैं. हालांकि, BJP ने इस आरोप का खंडन किया है.
यह भी पढ़ें: हरियाणा मेयर चुनाव में कांग्रेस को झटका, BJP की बंपर जीत, हुड्डा के गढ़ में भी नहीं बची लाज
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram