Home International क्या मानव सभ्यता के लिए खतरा बनेगा ‘Stargate Project’? क्यों AI से डर रहे हैं एलन मस्क

क्या मानव सभ्यता के लिए खतरा बनेगा ‘Stargate Project’? क्यों AI से डर रहे हैं एलन मस्क

by Divyansh Sharma
0 comment
Stargate Project, human civilization, AI, Artificial intelligence, threat, AI threat, Elon Musk, America,Donald Trump, Stargate Project threat,

Stargate Project: स्टारगेट प्रोजेक्ट अमेरिका में नया AI इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करेगी. इसके लिए अगले चार सालों में 500 अरब डॉलर का निवेश करेगी.

Stargate Project: अमेरिका के चुनाव जब राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए प्रचार हो रहे थे, तब अरबपति कारोबारी एलन मस्क जमकर डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने 250 मिलियन डॉलर से अधिक खर्च किए थे. ऐसे में किसी ने नहीं सोचा था कि एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप की दोस्ती में दरार भी देखने को मिलेगा. दरअसल, इस विवाद का कारण है स्टारगेट प्रोजेक्ट. स्टारगेट प्रोजेक्ट को लेकर कई तरह की चिंताएं भी सामने आ रही हैं.

कई बड़ी दिग्गज कंपनियों ने मिलाया हाथ

दरअसल, स्टारगेट प्रोजेक्ट एक नई कंपनी है. जो अमेरिका में ओपनएआई के लिए नया AI इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करेगी. इसके लिए अगले चार सालों में 500 अरब डॉलर का निवेश करेगी. हाल में कंपनी 100 अरब डॉलर का निवेश करेगी. ओपनएआई के CEO सैम ऑल्टमैन की ओर से शुरू किए जा रहा यह प्रोजेक्ट AI के क्षेत्र में अमेरिकी लीडिरशिप को सिक्योर करेगा. इसके अध्यक्ष सैम ऑल्टमैन का दावा है कि इससे बड़ी संख्या में नौकरियां पैदा होंगी.

Stargate Project, human civilization, AI, Artificial intelligence, threat, AI threat, Elon Musk, America,Donald Trump,  Stargate Project threat,

डोनाल्ड ट्रंप ने भी अमेरिका की सत्ता संभालते ही स्टारगेट के शुभारंभ की घोषणा कर दी है. इस प्रोजेक्ट के जरिए अमेरिका भर में 20 डेटा सेंटर बनाए जाएंगे. इसका लक्ष्य है आने वाले दिनों में AGI यानि आर्टिफिशियल जनरल इंटेलिजेंस के तहत मानव जैसी इंटेलिजेंस को विकसित करना. इस परियोजना को साकार करने के लिए बड़ी-बड़ी टेक कंपनियों ने हाथ मिलाया है. सॉफ्टबैंक, आर्म, माइक्रोसॉफ्ट, Nvidia, ओरेकल और OpenAI प्रमुख शुरुआती टेक्नोलॉजी पार्टनर हैं.

यह भी पढ़ें: एक महिला बंधक के लिए गाजा को बर्बाद करेगा इजराइल, क्यों अर्बेल की रिहाई पर अड़े नेतन्याहू?

ट्रांसह्यूमनिस्ट बनना सबसे बड़ा खतरा

बता दें कि स्टारगेट के प्रमुख ऑल्टमैन ने कुछ समय पहले ट्रांसह्यूमनिस्ट बनने की संभावना जताई थी. बता दें कि ट्रांसह्यूमनिस्ट मानव क्षमताओं को बढ़ाने के लिए टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल पर भरोसा करने वाले लोगों का समूह है. ऐसे में स्टारगेट के जरिए सुपरह्यूमन AI और ब्रेन-मशीन इंटरफेस वास्तविक बनाया जाएगा.

ऐसे में कई जानकारों के मुताबिक इससे भविष्य में मानव सभ्यता पर बड़ा खतरा हो सकता है. स्टारगेट जैसी परियोजनाओं को लेकर दावा है कि अगर इन्हें बिना नियमों के सेना के हवाले कर दिया गया, तो इससे भयकंर नुकसान हो सकता है. साल 2023 में तत्कालीन राष्ट्रपति जो बाइडेन ने राष्ट्रीय सुरक्षा से लेकर AI और AI के संभावित प्रभावों के बारे में बढ़ती चिंता के बीच इसे रेगुलराइज करने का आदेश जारी किया था.

इस आदेश के मुताबिक AI मॉडल के डेवलपर्स को अपने काम के बारे में सरकार को सूचित करना होगा और सुरक्षा परीक्षण के परिणाम भी शेयर करने होंगे. हालांकि, डोनाल्ड ट्रंप ने सत्ता संभालते इन नियमों को रद्द कर दिया. कुछ समय पहले एलन मस्क ने भी AI को लेकर चिंता जताई थी. उन्होंने कहा था कि AI से मानव सभ्यता को 10-20 फीसदी तक खतरा है.

यह भी पढ़ें: पुतिन की बढ़ गई टेंशन, डोनाल्ड ट्रंप ने किया दोहरा वार; क्या खत्म नहीं होगा रूस-यूक्रेन युद्ध ?

Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube Instagram

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00