Russia-Ukraine War Ceasefire: अमेरिकी राष्ट्रपति ने भी रूसी राष्ट्रपति को व्लादिमीर पुतिन को बहुत बड़ी धमकी दी है.
Russia-Ukraine War Ceasefire: रूस-यूक्रेन युद्ध से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. रूस ने यूक्रेन के खिलाफ युद्ध खत्म करने के लिए अपने शर्तों की लिस्ट अमेरिका को सौंप दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शर्तों में यूक्रेन के साथ युद्ध विराम और अमेरिका के साथ फिर से संबंधों को बनाने से संबंधित मांगें शामिल हैं. इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को बहुत बड़ी धमकी दी है.
तीसरे विश्व युद्ध के शुरू करने की धमकी
दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने साफ तौर पर कह दिया है कि अगर रूस 30 दिनों के युद्ध विराम पर सहमत नहीं होता है, तो वह रूस के खिलाफ गंभीर कार्रवाई कर सकते हैं. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि वह रूस को बर्बाद करने के तरीकों को जानते हैं. उन्होंने गुरुवार को कहा कि अगर रूस प्रस्तावित युद्ध विराम पर सहमत नहीं होता है, तो अमेरिका गंभीर वित्तीय कार्रवाई कर सकता है.
🚨🇺🇸 TRUMP: WITH BIDEN, RUSSIA WANTED TO TAKE ALL OF UKRAINE—BUT I'VE STOPPED THAT
— Mario Nawfal (@MarioNawfal) March 12, 2025
"In a financial sense, we could do things very bad for Russia.
I don't wanna do that because I wanna get peace."
Source: Source: @Acyn, Fox News https://t.co/eSDtuY7J8S pic.twitter.com/55vGr8EFki
उन्होंने साथ ही कहा कि हां, हम रूस के लिए बहुत बुरा कर सकते हैं. इससे तीसरा विश्व युद्ध शुरू हो सकता है. हमारी कार्रवाई रूस के लिए विनाशकारी होगी. इस दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने पुष्टि करते हुए कहा कि अमेरिकी वार्ताकार पहले से ही बातचीत के लिए रूस जा रहे हैं. उम्मीद जताते हुए उन्होंने कहा कि रूस से युद्ध विराम पर सहमति मिल जाएगी. उन्होंने यह बयान आयरिश प्रधान मंत्री माइकल मार्टिन के साथ बैठक के दौरान ओवल ऑफिस में संवाददाताओं के सामने दिया.
यह भी पढ़ें: नेपाल में हिंदू राष्ट्र और राजशाही के मांग की Inside Story, जानें कहां से शुरू हुआ मामला
यूक्रेन को फिर मिली सैन्य सहायता
यूक्रेन ने इससे पहले सऊदी अरब में अमेरिकी अधिकारियों के साथ सफल चर्चा के बाद अमेरिका की ओर से प्रस्तावित 30 दिन के युद्ध विराम प्रस्ताव पर सहमति जताई थी. ऐसे में वोलोडिमिर जेलेंस्की ने भी कहा कि अगर रूस ने युद्ध विराम प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया, तो उन्हें अमेरिका की ओर से कड़े कदम उठाने की उम्मीद है. मुझे अभी तक विस्तृत जानकारी नहीं है, लेकिन हम रूस के खिलाफ प्रतिबंधों और यूक्रेन को मजबूत करने के बारे में बात कर रहे हैं.
बता दें कि 28 फरवरी को डोनाल्ड ट्रंप ने वोलोडिमिर जेलेंस्की के साथ तीखी नोकझोंक के बाद यूक्रेन की सैन्य सहायता रोक दी थी. उसे फिर से मंगलवार को शुरू कर दिया गया है. दूसरी ओर अमेरिकी राष्ट्रपति के कड़े फटकार के बाद रूस ने भी अपनी युद्ध विराम की शर्तों को सामने रख दिया है. हालांकि, इन शर्तों में कौन-कौन सी बातें शामिल हैं, यह अभी तक नहीं पता चल पाया है. फिर भी रूस ने कई मौकों पर युद्ध विराम की शर्तों को सामने रखा है.
क्या हैं रूस की पहले की युद्ध विराम शर्तें?
- यूक्रेन को NATO की सदस्यता न देना.
- यूक्रेन में विदेशी सैनिकों को तैनात न करना
- क्रीमिया समेत यूक्रेन के चार प्रांत रूस के हैं, इस दावे को अंतरराष्ट्रीय मान्यता देना.
- पूर्वी यूरोप से लेकर मध्य एशिया तक NATO के विस्तार को रोकना.
- यूक्रेन गैर परमाणु देश बना रहे.
- यूक्रेन की सहायता करने वाले देशों की कार्रवाइयों पर वीटो लगाने की मांग.
- यूरोप या रूसी क्षेत्र की सीमा के भीतर अमेरिकी मध्यम दूरी की मिसाइलों की तैनाती पर प्रतिबंध.
यह भी पढ़ें: ईरान की ‘नापाक’ साजिश में रूस-चीन करेंगे मदद, अमेरिका और इजराइल में बढ़ गई टेंशन
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram