Russia Ukraine War: रूस ने धमकी देते हुए यह भी कहा है कि अगर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की को और मिसाइलें दी गई, तो यह आग से खेलना जैसे होगा.
Russia Ukraine War: रूस-यूक्रेन के बीच बीते 916 दिनों से जंग जारी है. दोनों और से घातक हमले हर दिन तेज होते जा रहे हैं. इस बीच रूस ने यूक्रेन को धमकी देते हुए कहा है कि अगर पश्चिमी देश यूक्रेन को रूस के अंदर लंबी दूरी की मिसाइलों का इस्तेमाल करने की अनुमति देते हैं, तो पूरे यूरोप पर मुसीबतों का पहाड़ टूट सकता है. साथ ही रूस की ओर से यह भी कहा गया कि इस तरह की हरकत दुनिया को तीसरे विश्व युद्ध की ओर धकेल सकती है. रूस ने धमकी देते हुए यह भी कहा है कि अगर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की को और मिसाइलें दी गई, तो यह आग से खेलना जैसे होगा.
‘यूरोप को उठाना पड़ेगा नुकसान’
दरअसल यमन के विदेश मंत्री शाया अल-जिंदानी रूस के दौरे पर थे. इस दौरान यमन के विदेश मंत्री और रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव (Sergey Lavrov) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में सर्गेई लावरोव ने कहा कि पश्चिमी देशों के सीधे समर्थन से साल 2014 में यूक्रेन में सत्ता में आई जुंटा (सैन्य तख्तापलट) ने रूसी भाषा और रूसी भाषा से जुड़ी हर चीज पर सीधे युद्ध की घोषणा कर दी. उन्होंने कहा कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) और पश्चिमी देश अब हमें ब्लैकमेल कर रहे हैं. सभी मिलकर रूस के खिलाफ लड़ाई को बढ़ावा दे रहे हैं. व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा संचार सलाहकार जॉन किर्बी के बयान का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि इस स्थिति को विश्व युद्ध में बदलना बेहद गलत होगा और इस प्रक्रिया में यूरोप को नुकसान उठाना पड़ेगा. उन्होंने आगे कहा कि मुझे लगता है कि इस स्थिति में यह समझना महत्वपूर्ण है कि हमारे पास अपना सिद्धांत है. इसमें परमाणु हथियारों (Nuclear War) के उपयोग को नियंत्रित करने वाला सिद्धांत भी शामिल है. हम इसे जल्द ही अपडेट करेंगे.
यह भी पढ़ें: Telegram के अरबपति CEO पेरिस में गिरफ्तार! जानें कौन हैं Pavel Durov और क्या है पूरा मामला
सभी यूक्रेनियन भोले नहीं हैं- रूस
रूस के विदेश मंत्री ने आगे कहा कि अमेरिकी की मानसिकता ऐसी है कि विदेश में कहीं बैठे एक मालिक को लगता है कि वह पूरी तरह सुरक्षित हैं और उन्हें लगता है कि न केवल यूक्रेनियन, बल्कि यूरोपीय लोग भी उनके लिए गंदा काम करने और मरने के लिए तैयार होंगे. उन्होंने कहा कि हम लंबे समय से यूक्रेन को न केवल स्टॉर्म शैडो मिसाइलों, बल्कि अमेरिका निर्मित लंबी दूरी की मिसाइलों का उपयोग करने की अनुमति देने के बारे में अटकलें सुन रहे हैं. वाशिंगटन में एक अज्ञात सूत्र था जिसने कहा था कि अमेरिका इस आग्रह पर विचार कर रहा है. उसी सूत्र ने दावा किया कि यूक्रेन के अनुरोध के बारे में उनके विचार काफी हद तक सकारात्मक है. उन्होंने सीधे तौर पर कहा कि हम एक बार फिर यही पुष्टि कर सकते हैं कि पश्चिमी दुनिया में परमाणु हथियारों की जिम्मेदारी संभाल रहे लोगों के लिए आग से खेलना खतरनाक होगा. वह माचिस से इस तरह खेल रहे हैं कि, मानो वह कभी बड़े ही न हुए हों. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि सभी यूक्रेनियन भोले नहीं हैं.
यह भी पढ़ें: Israel में Hezbollah ने दागे रॉकेट, जवाब में IAF ने मचाई तबाही; फाइटर जेट के हमलों से थर्राया लेबनान