Presidential Election : रूस में राष्ट्रपति चुनाव के लिए शुक्रवार सुबह से ही वोटिंग हो रही है और यह मतदान आगामी तीन दिनों तक चलने वाला है, इसी बीच लोगों के मन में एक सवाल जरूर आता है कि वहां मतदान कैसे होता है?
15 March, 2024
Russia Presidential Election 2024 : रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच रूस में राष्ट्रपति चुनाव 2024 के लिए मतदान हो रहा है. यह वोटिंग तीन दिनों तक चलनी वाली है. इस चुनाव में फिर से व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) का राष्ट्रपति पद के लिए चुना जाना तय माना जा रहा है. बृहस्पतिवार को राष्ट्रपति पुतिन ने लोगों से अधिक संख्या में वोट डालने की अपील की. इसके साथ ही वह पांचवीं बार प्रेसिडेंट का इलेक्शन आसानी से जीत सकते हैं.
ऐसा होता है रूस में इलेक्शन
रूस के राष्ट्रपति चुनाव के लिए सबसे पहले फर्स्ट राउंड की वोटिंग होती है. इस दौरान वहां कई उम्मीदवार खड़े होते हैं और उनके चुनाव के लिए नागरिक प्रत्यक्ष रूप से वोटिंग करते हैं. जब किसी उम्मीदवार को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलता है तो दूसरे राउंड की वोटिंग होती है, लेकिन ऐसी स्थिति कम आती है. बीते छह बार के राष्ट्रपति चुनाव में एक बार दूसरे राउंड की वोटिंग की गई थी. बता दें कि रूस का राष्ट्रपति बनने के लिए 50 प्रतिशत से अधिक मतदान होना चाहिए. इसके साथ ही वहां पर तीन दिनों तक वोटिंग होती है.
ऐसी है राजनीतिक व्यवस्था
हमारे देश में जैसे संसद हैं और यहां पर दो सदन हैं. पहला उच्च सदन (राज्यसभा) और दूसरा निचला सदन (लोकसभा) है. वैसे ही रूसी संसद फेडरल असेंबली में भी दो सदन है. जिसमें ऊपरी सदन (काउंसिल ऑफ फेडरेशन) और निचला सदन (स्टेट डुमा) होता है. हालांकि रूस में असली पावर राष्ट्रपति के पास होती है. पावर के मामले में दूसरे नंबर पर प्रधानमंत्री होता है और तीसरे स्थान पर फेडरल काउंसिल का अध्यक्ष आता है. मान लीजिए की एक ही समय में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री नहीं होता है, तो उस समय फेडरल काउंसिल के अध्यक्ष कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप अपनी सेवा देते हैं.
फेडरल काउंसिल का कार्य
वहीं, संसद में सबसे ताकतवर फेडरल काउंसिल होती है, क्योंकि इस सदन में ही देश के कानून बनते हैं. अगर देश में राष्ट्रपति सैन्य शासन लगाना चाहता है तो उसके फैसले को अनुमति यहीं से दी जाती है. दूसरी तरफ राष्ट्रपति के ऊपर महाभियोग लगाना और सुप्रीम कोर्ट के जजों की नियुक्ति की मंजूर और नामंजूर यहीं से की जाती है. स्टेट डुमा का कार्य प्रधानमंत्री की नियुक्ति करना, देश के अहम पदों पर कौन बैठेगा, सेंट्रल बैंक के चेयरमैन की नियुक्ति या उसको हटाने का फैसला यहीं से लिया जाता है.
इसबार रूस में ये हैं राष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवार
1) निवर्तमान राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन
2) व्लादिस्लाव दावानकोव
3) लियोनिद स्लटस्की
4) निकोले खारितोनोव