Houthi Rebels : डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सख्त लहजे में कहा है कि कोई भी आतंकी संगठन अमेरिकी वाणिज्यिक और नौसैनिक जहाजों को दुनिया के जलमार्गों पर स्वतंत्र रूप से नौकायन करने से रोक नहीं सकता है.
Houthi Rebels : राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) ने यमन में ईरान समर्थित हूथी विद्रोहियों (Houthi Rebels) हवाई हमले कर दिए हैं. इस दौरान ट्रंप ने वादा किया है कि जब तक हूथी विद्रोही एक महत्वपूर्ण समुद्री गलियारे के साथ शिपिंग पर अपने हमले बंद नहीं कर देते तब तक उनके ऊपर हवाई हमला किया जाता रहेगा. अमेरिका की तरफ से किए गए हमले पर हौथियों ने कहा कि इस घटना में 18 नागरिकों की मौत हो गई है. इसी बीच डोनाल्ड ट्रंप ने एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ की एक पोस्ट में कहा कि हमारे बहादुर युद्ध अभी अमेरिकी शिपिंग, वायु और नौसैना की संपत्तियों को बचाने के लिए हूथी ठिकानों और नेताओं पर मिसाइल से हमले किए गए हैं.
अमेरिका हर समुद्री मार्ग से करेगा यात्रा
डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सख्त लहजे में कहा है कि कोई भी आतंकी संगठन अमेरिकी वाणिज्यिक और नौसैनिक जहाजों को दुनिया के जलमार्गों पर स्वतंत्र रूप से नौकायन करने से रोक नहीं सकता है. उन्होंने हूथी विद्रोह को ईरान की तरफ से दिए जा रहे समर्थन का भी जिक्र किया और चेतावनी देते हुए कहा कि वह इस घटना के लिए ईरान को पूरी तरह से जवाबदेह ठहराएंगे. अमेरिका की तरफ यह कार्रवाई ईरानी नेताओं को एक पत्र भेजने जाने के दो हफ्ते के बाद की गई है. इस घटना के बारे में हौथियों ने शनिवार शाम को अपने क्षेत्र में विस्फोटों की सूचना दी. साथ ही यह हमले राजधानी सना और उत्तरी प्रांत सादा में किए गए हैं. एक ऑनलाइन वीडियो में देखा गया कि सना हवाई अड्डे के परिसर के क्षेत्र में काले धुएं के गुबार दिखाई दिए हैं.
अमेरिका को देंगे जवाब : हूथी विद्रोह
बता दें कि सऊदी अरब की सीमा पर विद्रोहियों का गढ़ है और रविवार की सुबह उन क्षेत्रों पर हवाई हमले की सूचना दी गई. साथ ही हूथियों की तरफ से स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार 18 लोगों की मौत हो गई. इस गदौरान सना में 13 और सादा में 5 लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा 24 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस मामले में एक अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि हूथी ठिकानों पर हवाई हमलों की शुरुआत है जिसके जारी रहने की पूरी उम्मीद है. हूथी मीडिया कार्यालय के उप प्रमुख नसरुद्दीन आमेर ने कहा कि हवाई हमले उन्हें नहीं रोकेंगे और वे अमेरिका के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करेंगे. उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा कि सना गाजा की ढाल और सहारा बना रहेगा और चुनौतियों के बावजूद इसे नहीं छोड़ेगा.
यह भी पढ़ें- बातचीत के बीच रूस-यूक्रेन के बीच भड़की जंग, रात भर हुए हवाई हमले; 2 गांवों पर पुतिन का कब्जा