PM Modi Letter to Sunita Williams : भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक चिठ्ठी लिखी है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
PM Modi Letter to Sunita Williams : भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर करीब 9 महीने के बाद अंतरिक्ष से पृथ्वी की ओर यात्रा शुरू हो चुकी है. उन्होंने सुबह 10.30 बजे इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से धरती के लिए उड़ान भरी है. पूरी दुनिया उनके सुरक्षित वापसी का इंतजार कर रहे हैं. इस कड़ी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स को पत्र लिखा है.
क्या लिखा है पत्र में
यहां बता दें कि पीएम मोदी ने यह पत्र 1 मार्च को लिखा था. उन्होंने इस पत्र में सुनीता विलियम्स के सुरक्षित वापसी की कामना की थी. इस दौरान उन्होंने सुनीता को भारत की बेटी बताया. प्रधानमंत्री ने यह खत प्रख्यात अंतरिक्षयात्री माइक मैसिमिनो के जरिए सुनीता विलियम्स को भेजा था. इस खत को केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने शेयर किया, जो बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है.

भारत की ओर से शुभकामना
पीएम मोदी ने आगे लिखा कि मैं भारक की ओर से आपको शुभकामनाएं देता हूं. आज एक कार्यक्रम में मेरी मुलाकात प्रख्यात अंतरिक्षयात्री माइक मैसिमिनो से हुई. उनसे बातचीत के दौरान आपका जिक्र हुआ और हमने इस पर इस बात पर चर्चा की कि आपका का काम सराहनीय और हमें आप पर गर्व है.
भारत आने का दिया निमंत्रण
पीएम ने पत्र में यह भी लिखा कि 1.4 अरब भारतीय आपके उपलब्धियों पर हमेशा गर्व करते आए हैं. हाल के घटनाक्रमों ने फिर से आपकी प्रेरणादायक दृढ़ता और परिश्रम को उजागर किया है. भले ही आप हजारों मील दूर हों, लेकिन आप हमारे दिलों के बहुत करीब हैं. भारत के लोग आपकी अच्छी सेहत और मिशन की सफलता के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि बोनी पंड्या आपकी वापसी का इंतजार कर रहा होगा और मुझे विश्वास है कि स्वर्गीय दीपकभाई की शुभकामनाएं भी आपके साथ है. मुझे साल 2016 में अमेरिका की यात्रा के दौरान आपसे और दीपकभाई से मिलने की यादें आज भी ताजा हैं. आपकी वापसी के बाद, हम भारत में आपका स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं. भारत के लिए यह गर्व की बात होगी कि वह अपनी एक प्रतिष्ठित बेटी की मेजबानी करे.
यह भी पढ़ें: खत्म हुआ 9 महीने का इंतजार, धरती पर वापसी के लिए सुनीता विलियम्स तैयार; कई सेहत समस्याओं का करना होगा…