PM Modi France Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 10-11 फरवरी को होने वाले आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक्शन समिट में हिस्सा लेने के लिए में फ्रांस का दौरा करेंगे.
PM Modi France Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अगले महीने होने वाले आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक्शन समिट में हिस्सा लेने के लिए में फ्रांस का दौरा करेंगे. वह 10-11 फरवरी को दो दीवसीय दौरे पर रहेंगे. इसकी जानकारी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने दी है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी फ्रांस की राजकीय यात्रा के तत्काल बाद एआई शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे. इस दौरान वे AI से जुड़े विषयों पर चर्चा करेंगे.
क्या बोले इमैनुएल मैक्रों?
इस मुद्दे पर बात करते हुए राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा कि वैश्विक विमर्श में AI पर बात करना बेहद अहम है. उन्होंने कहा कि ‘एआई सम्मेलन में अमेरिका, चीन, भारत के साथ ही अरब देश भी शिरकत करेंगे और इन देशों का AI तकनीक को विकसित करने और इसका नियमन करने में अहम भूमिका है. इमैनुएल मैक्रों ने आगे कहा कि सम्मेलन में नवाचार, टैलेंट पर फोकस किया जाएगा और इससे फ्रांस और यूरोप को वैश्विक एआई परिदृश्य में केंद्र में रखा जाएगा. इससे पहले दिसंबर में इमैनुएल मैक्रों ने AI सम्मेलन में भारत को आमंत्रित करने की बात कही थी और कहा था कि भारत एक अहम देश है.
5 मुख्य विषयों पर होगी चर्चा
गौरतलब है कि यह कार्यक्रम 5 प्रमुख विषयों पर केंद्रित होगी जिसमें एआई (AI) में सार्वजनिक हित, काम का भविष्य, नवाचार और संस्कृति, AI में विश्वास और वैश्विक AI शासन. फ्रांसीसी प्रेसीडेंसी ने गलत सूचना और AI के दुरुपयोग से संबंधित मुद्दों को संबोधित करने के महत्व पर भी प्रकाश डाला, जो शिखर सम्मेलन की चर्चाओं के लिए केंद्रीय विषय है. 10 फरवरी को राष्ट्राध्यक्षों और सरकारी प्रतिनिधियों सहित विभिन्न हितधारक कई सत्रों में भाग लेंगे. इमैनुएल मैक्रों उस शाम राष्ट्राध्यक्षों और अन्य वीआईपी के लिए औपचारिक रात्रिभोज की मेजबानी करेंगे. 11 फरवरी को शिखर सम्मेलन में राष्ट्राध्यक्षों के लिए विशेष रूप से समर्पित नेताओं का सत्र होगा.
भारत और फ्रांस के बीच रक्षा सौदा
इस दौरान भारत और फ्रांस के बीच रक्षा सौदा भी हो सकता है. रक्षा सौदे को अंतिम रूप दिया जा रहा है, उसकी कुल लागत करीब 10 बिलियन डॉलर है. इसमें भारतीय नौसेना के लिए 26 राफेल, एम फाइटर जेट्स और तीन एक्स्ट्रा स्कॉर्पीन कैटगरी की पारंपरिक पनडुब्बियां शामिल हैं. ये सौदे अगले कुछ हफ्तों में कैबिनेट सुरक्षा समिति की मंजूरी के लिए पेश किए जाएंगे.
ब्राजील के जी-20 शिखर सम्मेलन में हुई थी आखिरी मुलाकात
पीएम मोदी और इमैनुएल मैक्रों की आखिरी मुलाकात 18 नवंबर को ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान हुई थी. जनवरी में गणतंत्र दिवस समारोह के लिए मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की भारत यात्रा और जून में इटली में जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान उनकी बैठक के बाद, 2024 में दोनों नेताओं के बीच यह तीसरी बैठक थी.
यह भी पढ़ें: Maharashtra News: शरद पवार ने की RSS की तारीफ, कहा- हमारे पास भी होना चाहिए ऐसा बेस