Robert Fico: स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको की हालत गंभीर. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत दुनिया भर के बड़े नेताओं और राष्ट्राध्यक्षों ने रॉबर्ट फिको पर हमले की निंदा की.
16 May, 2024
Robert Fico: जानलेवा हमले के बाद स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको की हालत गंभीर बनी हुई है. वह अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं. इस बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन समेत दुनिया भर के बड़े नेताओं और राष्ट्राध्यक्षों ने रॉबर्ट फिको पर हमले की निंदा की है.दुनिया भर के तमाम वैश्विक नेताओं ने स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको पर हमले की कड़ी निंदा करते हुए उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है. मिली ताजा जानकारी के अनुसार, फिको का अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है और उनकी हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है.
जल्द स्वस्थ होने की कामना
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है- स्लोवाक प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको पर हमले की खबर सुनकर चिंतित हूं. जिल और मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं और हमारी संवेदनाएं उनके परिवार और स्लोवाकिया के लोगों के साथ हैं.’इसी तरह ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने भी कहा कि वह इस घटना के बारे में सुनकर हैरान हैं. एक्स पर सुनक ने लिखा है- ‘इस खबर को सुनकर हैरान हूं. हमारी संभी संवेदनाएं प्रधानमंत्री फिको और उनके परिवार के साथ हैं.’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया दुख
वहीं, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने फिको पर हमले की निंदा करते हुए इसे ‘राक्षसी अपराध’ करार दिया है. वहीं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को अपने स्लोवाकिया समकक्ष रॉबर्ट फिको पर हत्या के प्रयास पर दुख जताया और इसे कायरतापूर्ण कृत्य करार दिया. ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में पीएम मोदी ने लिखा है- ‘स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री, महामहिम रॉबर्ट फिको पर गोलीबारी की खबर से गहरा सदमा पहुंचा. मैं इस कायरतापूर्ण और कायरतापूर्ण कृत्य की कड़ी निंदा करता हूं और पीएम फिको के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. भारत इस पर कायम है. स्लोवाक गणराज्य के लोगों के साथ एकजुटता.’ बता दें कि बुधवार को एक राजनीतिक घटना के बाद हत्या के प्रयास में फीको को कई बार गोली मारी गई और गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. 59 वर्षीय रूसी समर्थक नेता पेट में गोली लगने के बाद अपने जीवन के लिए संघर्ष कर रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः CBSE Result 2024: कोमा में रहे दिल्ली के माधव शरण, दृढ़ निश्चय से हासिल किए 12वीं में 93 प्रतिशत नंबर