Home International Kathmandu Aircraft Crash: नेपाल में प्लेन क्रैश के बाद लगी भीषण आग, 18 यात्रियों की दर्दनाक मौत

Kathmandu Aircraft Crash: नेपाल में प्लेन क्रैश के बाद लगी भीषण आग, 18 यात्रियों की दर्दनाक मौत

by Live Times
0 comment
Kathmandu Aircraft Crash: नेपाल में प्लेन क्रैश के बाद लगी भीषण आग, 18 यात्रियों की दर्दनाक मौत

Kathmandu Aircraft Crash: नेपाल के काठमांडू हवाई अड्डे पर उड़ान भरने के दौरान एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान में कम से कम 19 लोग सवार थे.

24 July, 2024

Plane Crash In Nepal : पड़ोसी देश नेपाल में एक बड़ा हादसा हो गया है. नेपाल की राजधानी काठमांडू में बुधवार को एक प्लेन क्रैश हो गया. इस प्लेन क्रैश में 18 यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई. यह प्लेन काठमांडू से पोखरा के लिए उड़ान भर रहा था और विमान क्रैश हो गया, जिसकी वजह से प्लेन में भीषण आग लग गई.

प्लेन में सवार थे 19 यात्री

प्लेन क्रैश होने की यह पूरी घटना बुधवार सुबह 11 बजे की है. कहा जा रहा है कि सूर्या एयरलाइंस (सौर्य एयरलाइंस) के इस प्लेन में 19 यात्री सवार थे. काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उड़ान भरने के दौरान यह प्लेन हादसे का शिकार हो गया. इसके बाद देखते-देखते भीषण आग लग गई. हवाई अड्डे पर तैनात सुरक्षा अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि विमान में लगी आग को बुझा दिया गया है. पुलिस और अग्निशमन कर्मी दुर्घटनास्थल पर बचाव अभियान चला रहे हैं.

प्लेन में कैसे लगी आग

अपुष्ट सूत्रों के मुताबिक, टेकऑफ के दौरान runway excursion वजह से यह प्लेन हादसा हुआ. दरअसल, विमान तय जगह पर लिफ्टऑफ नहीं कर पाया. इस दौरान अनियंत्रित प्लेन रनवे से काफी आगे निकल गया और फिर फिसल गया. कुछ ही देर में प्लेन में भीषण आग लग गई. बता दें कि इससे पहले नेपाल में 15 जनवरी, 2023 को येती एयरलाइंस का विमान पोखरा में क्रैश हो गया. हादसे के दौरान प्लेन में सवार सभी 72 यात्री मारे गए थे.

यह भी पढ़ें: Budget Session 2024: बजट पर लोकसभा में आज होगी चर्चा, 30 जुलाई को वित्त मंत्री देंगी जवाब

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00