Pakistan Train Hijack: BLA की ओर ट्रेन हाईजैक मामले में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान पर आरोप लगाया है. फिर भी भारत का नाम लेने से बाज नहीं आया.
Pakistan Train Hijack: आतंकी हमले पाकिस्तान में हो रहे हैं. साथ ही दुनिया के मोस्ट वांटेड आतंकी भी पाकिस्तान में ही मारे जा रहे हैं. फिर भी पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ सकता है. बलूच लिबरेशन आर्मी यानि BLA की ओर पाकिस्तान में ट्रेन हाईजैक करने के मामले में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान पर आरोप लगाया है. फिर भी भारत का नाम लेने से बाज नहीं आया.
अफगानिस्तान से पाक ने मांगी मदद
दरअसल, साप्ताहिक प्रेस ब्रीफिंग में पाकिस्तानी विदेश कार्यालय के प्रवक्ता शफकत अली खान ने अफगानिस्तान पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि पूरी घटना के दौरान आतंकी अफगानिस्तान में बैठे मास्टरमाइंड के संपर्क में थे. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने बार-बार अफगानिस्तान से कहा है कि वह BLA जैसे आतंकी समूहों को पाकिस्तान के खिलाफ हमले करने के लिए अपनी धरती का इस्तेमाल करने से मना करे.
उन्होंने कहा कि हम अफगानिस्तान से आग्रह करते हैं कि वह आतंक के इस निंदनीय कृत्य के अपराधियों, मास्टरमाइंड और फंडिंग करने वालों को जवाबदेह ठहराए. साथ ही आतंक के असली मास्टरमाइंड समेत ट्रेन हाईजैक से जुड़े सभी लोगों को न्याय के दायरे में लाने के लिए पाकिस्तान सरकार के साथ सहयोग करे. बता दें कि इससे पहले BLA की ओर से होने वाले हमलों के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराता था. अब अफगानिस्तान की ओर उंगली उठाई गई है.
यह भी पढ़ें: ‘अभी भी BLA के कब्जे में ही है ट्रेन, मारे जाएंगे सभी बंधक’, फिर क्यों झूठ बोल रहा पाकिस्तान?
अफगानिस्तान को बताया जिम्मेदार
ऐसे में जब पूछा गया कि क्या पाकिस्तान ने इस बार अफगानिस्तान का नाम क्यों लिया, तो प्रवक्ता ने कहा कि हमारी नीति में कोई बदलाव नहीं हुआ है. पाकिस्तान के खिलाफ आतंक को बढ़ावा देने में भारत भी शामिल है. उन्होंने कहा कि लेकिन इस बार पता चला है कि ट्रेन हाईजैक के मामले में हमारे पास अफगानिस्तान से कॉल का पता लगाने के सबूत है. एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भारत अपने पड़ोसी देशों को अस्थिर करने का प्रयास कर रहा है.
साथ ही वैश्विक स्तर पर हत्या अभियान चला रहा है. इसके अलावा भारतीय मीडिया पर BLA की तारीफ करने का आरोप लगाया. अपने दामन को साफ बताते हुए उन्होंने दुख जताया और कहा कि दुर्भाग्य से हमारे देश में कई ताकतें हैं, जो नहीं चाहती कि पाकिस्तान को आतंक-रोधी और शांतिपूर्ण क्षेत्र के निर्माण में ईमानदार प्रयासों का लाभ मिले. शफकत अली खान ने आगे कहा कि पाकिस्तान बड़े पैमाने पर आतंक विरोधी रणनीति अपना रहा है, जिसमें सैन्य कार्रवाई और खुफिया ऑपरेशन शामिल हैं.
पाकिस्तान के आरोपों पर अफगानिस्ता की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. अफगानिस्तान ने कहा कि हम पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता की ओर से बलूचिस्तान प्रांत में यात्री ट्रेन पर हुए हमले को अफगानिस्तान से जोड़ने के निराधार आरोपों को स्पष्ट रूप से खारिज करते हैं. साथ ही पाकिस्तानी पक्ष से आग्रह करते हैं कि वह इस तरह की गैरजिम्मेदाराना टिप्पणियों के बजाय अपनी सुरक्षा और आंतरिक समस्याओं को सुलझाने पर ध्यान केंद्रित करे.
यह भी पढ़ें: ‘रूस को कर देंगे बर्बाद’, डोनाल्ड ट्रंप की पुतिन को धमकी, तीसरे विश्व युद्ध की भी दी चेतावनी
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram