Pakistan News: जानकारी के मुताबिक पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस का यह भंडार बहुत बड़ा है. हालांकि पाकिस्तान को इसके दोहन के लिए भारी निवेश और 4 से 5 साल तक का समय लगेगा.
Pakistan News: कंगाल पाकिस्तान से बड़ी जानकारी सामने आ रही है. नकदी की कमी से जुझ रहे पाकिस्तान को समुद्र में बड़ा खजाना मिला है. पाकिस्तान के हाथ समुद्री सीमा क्षेत्र में पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस का एक बड़ा भंडार मिला है. जानकारी के मुताबिक पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस का यह भंडार बहुत बड़ा है. हालांकि पाकिस्तान को इस पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस के दोहन के लिए भारी निवेश और 4 से 5 साल तक का समय लगेगा.
सालों तक चल सकता है तेल निकालने का काम
एक वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी के हवाले से डॉन न्यूज टीवी ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी है. एक वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि तेल और गैस भंडार की मौजूदगी की पुष्टि के लिए एक मित्र देश के साथ मिलकर तीन साल का सर्वेक्षण किया गया था. सर्वे के दौरान पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस का बड़ा भंडार मिला. संबंधित विभागों ने पाकिस्तान की सरकार को सूचित कर दिया है. पाकिस्तान की सरकार इसे ब्लू वाटर इकोनॉमी का लाभ बता रही है. जांच-पड़ताल का काम जल्द ही शुरू किया जा सकता है. बता दें कि कुओं की खुदाई और तेल निकालने का काम कई सालों तक चल सकता है. वहीं, डॉन न्यूज टीवी से बात करते हुए पूर्व ओगरा (तेल और गैस विनियामक प्राधिकरण) के सदस्य मुहम्मद आरिफ ने कहा कि भले ही देश को आशावादी रहना चाहिए, लेकिन कभी भी 100 प्रतिशत निश्चितता नहीं होती है कि भंडार की खोज उम्मीद के मुताबिक होगी.
यह भी पढ़ें: जानें क्या है IC-814 के Hijack की पूरी कहानी, लाहौर से कंधार तक कैसे पहुंचा विमान
5 बिलियन डॉलर के भारी निवेश की जरूरत
देश की ऊर्जा जरूरतों पर मुहम्मद आरिफ ने कहा कि यह भंडार के आकार और रिकवरी दर पर निर्भर है. हालांकि, उन्होंने पाकिस्तान को चेताते हुए कहा कि जब तक सही से विश्लेषण नहीं किया जाता और ड्रिलिंग प्रक्रिया शुरू नहीं हो जाती, तब तक यह सिर्फ एक दावा है. उन्होंने बताया कि सिर्फ जांच-पड़ताल के लिए लगभग 5 बिलियन डॉलर के भारी निवेश की आवश्यकता होगी और रिकवरी करने में 4 से 5 साल लग सकते हैं. वहीं, दूसरी ओर दावा किया जा रहा है कि यह भंडार इतना बड़ा है कि इसका दोहन देश की किस्मत बदल सकता है. कुछ रिपोर्ट्स में दावा इस बात का भी है कि यह भंडार दुनिया में चौथा सबसे बड़ा भंडार है. फिलहाल वेनेजुएला को लगभग 3.4 बिलियन बैरल के साथ तेल भंडार में अग्रणी माना जाता है, जबकि अमेरिका में सबसे ज्यादा अप्रयुक्त शेल तेल भंडार है. सऊदी अरब, ईरान, कनाडा और इराक शीर्ष पांच में शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: Donald Trump या Kamala Harris! जानें America के राष्ट्रपति चुनाव में हिंदू देंगे किसका साथ