Home International Microsoft Outage से दुनियाभर में बढ़ी परेशानी, जानें भारत में कितना पड़ा प्रभाव

Microsoft Outage से दुनियाभर में बढ़ी परेशानी, जानें भारत में कितना पड़ा प्रभाव

by Live Times
0 comment
Microsoft Outage से दुनियाभर में बढ़ी परेशानी, जानें भारत में कितना पड़ा प्रभाव

Microsoft Outage : माइक्रोसॉफ्ट के ग्लोबल आउटेज के कारण भारत समेत दुनियाभर के एयरलाइंस और अन्य जरूरी सेवाओं पर असर पड़ा है.

19 July, 2024

Microsoft Outage : माइक्रोसॉफ्ट के ग्लोबल आउटेज की वजह से शुक्रवार को दुनियाभर के बिजनेस, बैंक और एयरलाइंस सेवाएं प्रभावित हुई हैं. वहीं, माइक्रोसॉफ्ट ने कहा कि सॉफ्टवेयर अपडेट करने के कारण विंडोज डिवाइस प्रभावित हुए हैं. यह पूरी तरह से हमारी जानकारी में है. कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि हमें पूरा भरोसा है कि इस समस्या का समाधान जल्द निकाल लिया जाएगा.

माइक्रोसॉफ्ट के संपर्क में है IT मंत्रालय

वहीं, आउटेज को लेकर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव (Union Minister Ashwini Vaishnav) ने कहा कि आईटी मिनिस्ट्री ग्लोबल ऑउट के मामले में माइक्रोसॉफ्ट के संपर्क में है. केंद्रीय मंत्री ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि ऑउटरेज का कारण पहचान लिया गया है और समस्याओं को हल करने के लिए लगातार अपडेट किया जा है. इसके अलावा भारतीय कंप्यूटर आपातकालीन प्रतिक्रिया टीम (CERT-In) भी तकनीकी सलाह दे रहा है. हालांकि, राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (NIC) इससे प्रभावित नहीं हुआ है.

आउटेज से कई राज्यों के एयरपोर्ट प्रभावित

आउटेज की वजह से दुनिया भर में एयरलाइंस, बैंक और कंपनियां प्रभावित हुई हैं. इसी कड़ी में देश के कई राज्यों के एयरपोर्ट सीधे प्रभाव में आ गए हैं. इनमें मुख्य रूप से पटना एयरपोर्ट, रांची एयरपोर्ट, बेंगलुरु एयरपोर्ट, हैदराबाद एयरपोर्ट, दिल्ली एयरपोर्ट, मुंबई एयरपोर्ट और चेन्नई एयरपोर्ट शामिल हैं. बता दें कि दुनियाभर के संस्थानों में सर्वर की समस्या का सामना करना पड़ा, जिसकी वजह से कंप्यूटर शटडाउन या दोबारा से शुरू करना पड़ा. हालांकि, देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने कहा कि माइक्रोसॉफ्ट के ग्लोबल आउटेज से उसके सिस्टम पर किसी भी तरह का प्रभाव नहीं पड़ा है. साथ ही स्टॉक एक्सचेंज NSE और BSE ने भी कहा कि उनके कंप्यूटर पर भी इसका कोई असर नहीं पड़ा है.

यह भी पढ़ें- Pooja Khedkar के खिलाफ UPSC का बड़ा एक्शन, FIR दर्ज कराने के साथ जारी किया कारण बताओ नोटिस

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00