4 March 2024
संयुक्त राष्ट्र अमेरिकी में इस साल के अंत में राष्ट्र्पति चुनाव होने वाले हैं, इस दौरान यूएसए की दोनों प्रमुख पार्टिंया (रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक) में प्रेसिडेंट उम्मीदवार चुनने की खबर सुर्खियों में बनी हुई है। वहीं, डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया में निक्की हेली और पूर्व राष्ट्र्पति डोनाल्ड ट्रंप के बीच में चुनाव हुए हैं। जहां पर निक्की ने ट्रंप से भारी मतों के अंतर से जीत दर्ज की है। बता दें कि रिपब्लिकन की ओर से राष्ट्रपति उम्मीदवार के रूप में निक्की हेली और डोनाल्ड ट्रंप ही बचे हैं। अब इनके बीच में अमेरिका के हर राज्य में कड़ा मुकाबला देखा जा रहा है।
इतने मतों से निक्की ने की जीत दर्ज
रिपब्लिकन की तरफ से निक्की हेली को डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया में 62.9 प्रतिशत मत मिले हैं, जबकि प्रतिद्वंदी डोनाल्ड ट्रंप को मात्र 32.2 फीसदी वोट मिले हैं। निक्की लगातार ट्रंप को मात देने की कोशिश कर रही हैं। इससे पहले के आठ प्राइमरी इलेक्शन में ट्रंप ने जीत दर्ज की है। इससे पहले वह एकतरफा जीत दर्ज कर रहे थे, लेकिन इस बार निक्की ने उन्हें मात दे दी। रिपब्लिकन प्राइमरी चुनाव में जीत दर्ज करने वाली निक्की हेली इतिहास की पहली महिला बन गई हैं। हालांकि अभी भी राष्ट्रपति उम्मीदवारी के लिए डोनाल्ड ट्रंप एक मुख्य चेहरा बने हुए हैं।
‘ट्रंप को देश दोबारा नहीं झेल पाएगा’
निक्की हेली ने हाल ही में कहा था कि देश के मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन को हराने के लिए डोनाल्ड ट्रंप हराने में सक्षम नहीं हैं। इसलिए मैं रिपब्लिकन की तरफ से राष्ट्रपति की उम्मीदवारी के लिए पीछे हटने वाली नहीं हुं। मेरे इस दौड़ में शामिल रहने से लोगों के पास एक बेहतर विकल्प रहेगा। उन्होंने आगे कहा था कि अब यह देश दोबारा जो बाइडेन और डोनाल्ड ट्रंप को राष्ट्रपति के रूप में नहीं झेल सकता है। इसके साथ ही निर्दलीय चुनाव को लड़ने के लिए निक्की ने इनकार कर दिया है।