Sunita Williams News : सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की धरती पर वापसी के लिए स्पेसएक्स का अंतरिक्ष यान नए चालकदल के साथ पहुंच चुका है. 8 दिन गुजारने के लिए गए अंतरिक्ष यात्रियों को अब 9 महीने पूरे हो गए हैं.
Sunita Williams News : अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA ने अपने दोनों अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की धरती पर वापसी के लिए स्पेसएक्स का अंतरिक्ष यान नए चालकदल के साथ पहुंच चुका है. सुनीता और विलमोर को इंटरनेशनल स्पेस में करीब 8 दिन गुजारने के लिए भेजा गया था लेकिन स्पेस क्राफ्ट में खराबी होने की वजह से वह दोनों वहां पर फंस गए. सुनीता विलियम्स और बुच को लाने की प्रक्रिया इस हफ्ते ही शुरू हो जाएगी और वह जल्द धरती पर लौट आएंगी.

हमें उनकी वापसी का इंतजार : NASA वैज्ञानिक
इसी बीच नासा से जुड़े स्टवी स्विच ने कहा कि जब दोनों अंतरिक्ष यात्री धरती पर सुरक्षित आ जाएंगे मैं उन्हें देखने के लिए काफी उत्साहित हूं. उन्होंने आगे कहा कि बुच और सुनीता ने स्पेस में शानदार काम किया है और हम उन्हें वापस लाने के लिए हर स्तर पर कोशिश कर रहे हैं. नौ महीनों से इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) में फंसे दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को अमेरिका के फ्लोरिडा में समुद्र तट पर उतरेंगे. स्पेसएक्स इनको लेने के लिए अंतरिक्ष पहुंच चुका है. बताया जा रहा है कि यान मंगलवार की शाम करीब 5 बजकर 57 मिनट पर (19 मार्च, 2025) को धरती पर उतरेगा.

लाइव दे सकते हैं सुनीता विलियम्स की लैंडिंग
नासा ने एक बयान जारी कर कहा कि ISS से स्पेसएक्स क्रू-9 की पृथ्वी पर वापसी का लाइव प्रसारण किया जाएगा. साथ ही इतिहास में ऐसा करने वाला अमेरिका पहला ऐसा देश बन जाएगा जिसने अपने फंसे अंतरिक्ष यात्रियों को वापसी लाने के लिए पूरी कोशिश लगा दी. यह प्रसारण सोमवार की रात 10:45 बजे ड्रैगन अंतरिक्ष यान के हैच बंद होने की तैयारी के साथ शुरू होगा. इसके बाद इसका तब तक जारी रहेगी जब तक यह यान धरती पर लैंडिंग नहीं कर जाता है. इस लाइव प्रसारण को देखने वाले दर्शक भी इतिहास में दर्ज हो जाएंगे कि उन्होंने NASA की इस कामयाबी को देखा है. इसके अलावा जो यान अंतरिक्ष में भेजा गया है वह एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स ने भेजा है जो उनके उद्यमों की सफलता के सिलसिले की बड़ी ऊंचाईयों में से एक है.
यह भी पढ़ें- कुर्स्क में यूक्रेन बढ़ाएगा अपनी ताकत! नए जनरल स्टाफ की नियुक्ति; सेना का होगा पुनर्गठन