29 February 2024
देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ ने मॉरीशस के अगालेगा द्वीप को कई सौगातें दी हैं। उन्होने अगालेगा द्वीप में 6 सामुदायिक विकास परियोजनाओं के साथ नई हवाई पट्टी और सेंट जेम्स सेतु का उद्घाटन किया है। पीएम मोदी ने ये सौगात वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दी।
भारत और मॉरीशस के बीच मजबूत साझेदारी- PMO
इन परियोजनाओं से मॉरीशस और अगालेगा के बीच बेहतर कनेक्टिविटी की मांग पूरी होने की उम्मीद है। इन परियोजनाओं का उद्घाटन मॉरीशस में भारत के यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) सिस्टम और RuPay कार्ड सेवाओं के लॉन्च के कुछ हफ्तों बाद हुआ। इससे पहले पीएमओ ने एक बयान में कहा था कि इन परियोजनाओं का उद्घाटन भारत और मॉरीशस के बीच मजबूत और बहुत पुरानी विकास साझेदारी का प्रमाण है।
विकास परियोजनाओं के उद्घाटन के बाद PMO ने कहा कि मॉरीशस पहला देश होगा जो हमारी जन-औषधि पहल से जुड़ेगा। इससे मॉरीशस के लोगों को भारत में बनी बेहतर क्वालिटी वाली जेनेरिक दवाइयों का लाभ मिलेगा। ये भारत और मॉरीशस, समुद्री सुरक्षा के क्षेत्र में स्वाभाविक साझेदार हैं। भारत हमेशा अपने मित्र मॉरीशस के लिए फर्स्ट रिस्पांडर रहा है। मॉरीशस हमारी नेबरहुड फर्स्ट पॉलिसी का अहम भागीदार है।
इस मौके पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि मॉरीशस भारत का एक मूल्यवान मित्र है। आज जिन परियोजनाओं का उद्घाटन किया जा रहा है, वो हमारे देशों के बीच साझेदारी को और मजबूत करेंगी। पीएम ने आगे कहा कि मैं प्रधानमंत्री जगन्नाथ जी की सराहना करता हूं कि उन्होंने मॉरीशस में जन औषधि केंद्र खोलने का फैसला लिया है।
वहीं इस सौगात के बाद मॉरीशस के प्रधान मंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ ने कहा कि ‘वास्तव में हम आज अगालेगा द्वीप पर इतिहास बना रहे हैं। जहां नई हवाई पट्टी, नई जेटी और कई अन्य विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया है। यह आयोजन मॉरीशस और भारत के बीच अद्भुत और अनुकरणीय साझेदारी के लिए एक और महान क्षण का प्रतीक है। मैं मॉरीशस और भारत के संबंधों और साझेदारी को बिल्कुल नया आयाम देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देता हूं।