04 जनवरी 2024
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने नेपाल की दो दिवसीय यात्रा पर भारत और नेपाल ने एक दीर्घकालिक समझौते पर हस्ताक्षर किए। समझौते के तहत अगले 10 सालों में भारत को 10,000 मेगावाट बिजली के निर्यात की सुविधा मिलेगी। जयशंकर और नेपाल के मंत्री शक्ति बहादुर बस्नेत की मौजूदगी में यहां एक द्विपक्षीय बैठक के दौरान बिजली निर्यात के समझौते पर हस्ताक्षर किए।
नेपाल के ऊर्जा सचिव गोपाल सिगडेल और उनके भारतीय समकक्ष पंकज अग्रवाल ने द्विपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किए। इससे अगले 10 साल में नेपाल से भारत में 10,000 मेगावाट बिजली के निर्यात की सुविधा मिलेगी।
प्रधानमंत्री पुष्पकमल दहल प्रचंड की भारत यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच बिजली निर्यात पर सहमति बनी थी। इससे पहले सुबह जयशंकर ने राष्ट्रपति रामचन्द्र पौडेल और प्रधानमंत्री प्रचंड से उनके संबंधित कार्यालयों में मुलाकात की थी।