J-35 Chinese Stealth Fighter Jets: साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने बताया कि दो साल के अंदर पाकिस्तान को उसका पहला स्टील्थ फाइटर जेट मिल सकता है.
J-35 Chinese Stealth Fighter Jets: पाकिस्तान और चीन बहुत बड़ी साजिश को अंजाम देने जा रहे हैं. पाकिस्तान ने चीन के सबसे हाई टेक स्टील्थ फाइटर जेट J-35 खरीदने की योजना बना रहा है. हांगकांग स्थित साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने अपनी एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया है. बता दें कि हाई टेक स्टील्थ फाइटर जेट J-35 पांचवीं पीढ़ी के फाइटर जेट माने जाते हैं. साथ ही यह अमेरिकी F-35 से बहुत मिलता-जुलता है. इसे खरीदने के पाकिस्तान की ताकत कई गुना तक बढ़ जाएगी.
सिर्फ अमेरिका के पास है ऐसी टेक्नोलॉजी
हांगकांग स्थित साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि पाकिस्तान ने चीन से करीब 40 स्टील्थ फाइटर जेट J-35 खरीदने की योजना बनाई है. अगर यह डील फाइनल होती है, तो यह चीन के स्टील्थ फाइटर जेट का पहला निर्यात होगा. रिपोर्ट के मुताबिक PAF यानी पाकिस्तान की वायु सेना ने 40 विमानों की खरीद को मंजूरी दे दी है. पोस्ट में बताया गया कि दो साल के अंदर पाकिस्तान को उसका पहला स्टील्थ फाइटर जेट मिल सकता है.
J-35A absolutely ripping a heater in zhuhai pic.twitter.com/lON7lj4oiB
— Húrin (@Hurin92) November 16, 2024
दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान अपने अमेरिकी F-16 और फ्रांसीसी मिराज लड़ाकू विमानों के अपने पुराने बेड़े को बदलने के लिए इस योजना पर काम कर रहा है. हालांकि, इस डील पर चीन के अधिकारियों की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. साथ ही चीनी मीडिया में इस बात की कोई चर्चा नहीं है. बता दें कि साउथ एशिया में पहला और एक मात्र देश है, जिसके बाद स्टील्थ फाइटर जेट बनाया है. वहीं पूरे विश्व में अमेरिका के पास ऐसी टेक्नोलॉजी है.
यह भी पढ़ें: कुवैत में भारतीय समुदाय से मिले पीएम नरेन्द्र मोदी, महाकुंभ में आने का दिया न्योता, जानें बड़ी बातें
कम समय में पा सकता है सुपरसोनिक स्पीड
बता दें कि J-35 को पहली बार साल 2012 में एक शेनयांग एयरक्राफ्ट कॉरपोरेशन के इवेंट में देखा गया था. यह जेट FC-31, J-20 से साइज में छोटा है. इसमें ट्विन-इंजन डिजाइन और रडार से बचने की खूबियां हैं. इसे चीन में अमेरिकी वायु सेना के F-35 पॉइंट गार्ड माना जाता है. कम समय में यह सुपरसोनिक स्पीड प्राप्त कर सकता है. बता दें कि पहले चीन रूसी-निर्मित इंजनों पर निर्भर था.
अब J-35 में चीन की ओर से डिजाइन किए गए WS-19 इंजन लगाए गए हैं. इसका एक और वैरिएंट J-35A भी है. बता दें कि J-35 को ब्लैक बॉक्स माना जाता है, यानी इसके बारे में बहुत कम जानकारी सामने आई है. दोनों विमानों में अपने छिपे प्रोफाइल के साथ अभी तक चीन के हथियार बे में हैं. इसके अलावा चीन और पाकिस्तान के बीच कई और खिचड़ी पक रही है.
यह भी पढ़ें: ‘शेख हसीना को वापस भेजे भारत’, बांग्लादेश ने भारत को लिखा पत्र; जानें अब क्या बचे हैं विकल्प
चीन ने दिए चार हाई टेक नौसैनिक फ्रिगेट
चीन में पाकिस्तान की सेना के तीनों अंगों के आधुनिकीकरण में मदद कर रहा है. चीन ने ही पाकिस्तान को J-17 थंडर लड़ाकू विमान को बनाने में मदद की थी. कुछ समय में चीन ने पाकिस्तानी नौसेना को चार हाई टेक नौसैनिक फ्रिगेट दिए हैं. ऐसे में पाकिस्तान को यह जेट मिलते हैं, तो भारत की टेंशन बढ़ सकती है.
इसके अलावा पाकिस्तान मीडिया की कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि चीन पाकिस्तान पर दबाव बना रहा है कि वह अपनी सुरक्षा कंपनियों को CPEC यानी चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे की परियोजनाओं पर काम कर रहे लगभग 20 हजार से ज्यादा चीनी कर्मियों की सुरक्षा करने की अनुमति दे. वह पाकिस्तान में आतंकी समूहों के हमलों का शिकार हो रहे हैं. वहीं, पाकिस्तान इसका दबे आवाज में विरोध भी कर रहा है.
यह भी पढ़ें: अपने ही नागरिकों को जेल भेजने पर अड़ा पाकिस्तान, जानें क्यों 25 लोगों को दी 10 साल तक की सजा
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram