3 Feb 2024
अमेरिका के सांसद बेन कार्डिन ने राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन से महीनों लंबी बात की है। लंबी बात करने के बाद भारत के साथ 3.99 अरब अमेरिकी डॉलर के ड्रोन सौदे को लेकर अपनी आपत्ति वापस ले ली है। उन्होंने कहा कि, “बाइडन प्रशासन ने उन्हें भरोसा दिया है कि, भारत अमेरिकी जमीन पर एक खालिस्तानी अलगाववादी की हत्या की कथित साजिश की जांच करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस भरोसे के बाद बेन कार्डिन ने सौदे को लेकर अपनी आपत्तियां वापस ले लीं।
अमेरिका ने 3.99 अरब अमेरिकी डॉलर की अनुमानित लागत पर भारत को 31 एमक्यू-9बी सशस्त्र ड्रोन की बिक्री को मंजूरी दे दी है। इससे समुद्री रासतों में मानवरहित निगरानी और टोही गश्त के जरिए अभी और आने वाले खतरों से निपटने के लिए भारत की क्षमता बढ़ेगी । इस ड्रोन सौदे की घोषणा जून 2023 में प्रधानमंत्री मोदी की ऐतिहासिक राजकीय यात्रा के दौरान की गई थी।