05 January 2024
नेपाल में पिछले साल आए भूकंप से प्रभावित नेपाल के पश्चिमी जिलों में बुनियादी ढांचे के पुनर्निर्माण के लिए भारत 7.5 करोड़ डॉलर की मदद देगा। इसका ऐलान अपने नेपाल दौरे के दौरान विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने किया।
एक कार्यक्रम के दौरान जयशंकर ने कहा कि पीएम मोदी ने नेपाल के लोगों और नेतृत्व के प्रति एकजुटता, और हरसंभव मदद देने की अपनी प्रतिबद्धता जतायी थी। उन्होनें कहा कि भारत को पिछले साल नवंबर में नेपाल के पश्चिमी हिस्सों में आए भूकंप से हुई तबाही और लोगों की मौत के बारे में जानकर दुख हुआ। भारत प्रभावित जिलों में बुनियादी ढांचे के फिर से निर्माण के लिए 7.5 करोड़ डॉलर यानी 1,000 करोड़ नेपाली रुपये का वित्तीय पैकेज देगा।
उन्होंने कहा, हम ऐसे समय में नेपाल के लोगों के साथ खड़े हैं, और इस पर नेपाल सरकार की कोशिशों में मदद करते रहेंगे। जयशंकर ने कहा कि पीएम के नेतृत्व में भारत अपने पड़ोसी खासकर नेपाल में साझेदारों के साथ अपने संबंधों को फिर से परिभाषित करते रहने के लिए प्रतिबद्ध है।