Home International Terrorist Killed In Pakistan: कब शुरू हुई पाक में भारत के वांटेड आतंकियों की हत्याएं?

Terrorist Killed In Pakistan: कब शुरू हुई पाक में भारत के वांटेड आतंकियों की हत्याएं?

by Divyansh Sharma
0 comment
India, Wanted, Terrorist, Pakistan,

Introduction India Wanted Terrorist Killed In Pakistan

India Wanted Terrorist Killed In Pakistan List 2025: पाकिस्तान में भारत और अन्य देशों के मोस्ट वॉन्टेड आतंकियों की सिलसिला थम नहीं रहा है. शनिवार की रात अज्ञात बंदूकधारियों ने LeT यानि लश्कर-ए-तैयबा के टॉप कमांडर अबू कताल सिंधी को ढेर कर दिया है. पहले इस हमले में लश्कर-ए-तैयबा का चीफ हाफिज सईद के भी मारे जाने की जानकारी सामने आ रही थी, लेकिन इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई. अबू कताल का असली नाम जिया उर रहमान था. इससे पहले 8 मार्च को अज्ञात हथियारबंद हमलावरों ने पाकिस्तान के बलूचिस्तान में मुफ्ती शाह मीर की हत्या कर दी थी. ऐसे में बड़ा सवाल बन गया है कि पाकिस्तान में मोस्ट वॉन्टेड आतंकियों की हत्या सिलसिला कब से शुरू हुआ.

Table Of Content

  • राजौरी-पुंछ में हमले कराता था अबू कताल
  • LeT में जिहादियों की भर्ती करता था अबू कताल
  • हाफिज सईद के घर पर हुआ था पहला हमला
  • हमले के बाद चार को फांसी दे थी दी
  • पाकिस्तान में कब-कब कौन मारा गया?

राजौरी-पुंछ में हमले कराता था अबू कताल

LeT के शीर्ष कमांडर अबू कताल पंजाब में मंगला और झेलम को जोड़ने वाली सड़क पर मारा गया है. अबू कताल काली रंग की जीप में अपने गार्ड के साथ कहीं जा रहा था. इसी दौरान सड़क पर पहले घात लगाकर बैठे हमलावरों ने ओपन फायर झोंक दिया. हमले में अबू कताल के साथ उसके गार्ड की मौके पर मौत हो गई है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अबू कताल ने भारत में कई आतंकी गतिविधियों में अहम भूमिका निभाई थी. वह भारत के जम्मू-कश्मीर के राजौरी-पुंछ इलाकों में आतंकी हमलों के लिए जिम्मेदार था.

India, Wanted, Terrorist,  Pakistan, abu katal,
अबू कताल की लाश

पिछले साल 9 जून को आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर में शिव खोड़ी से कटरा जा रही बस पर बड़े पैमाने पर आतंकी हमला किया था. इस हमले में 10 लोगों की मौत हो गई थी और 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे. हमले के दौरान बस ने नियंत्रण भी खो दिया और सीधे खाई में जा गिरी थी. इसी हमले के मास्टर माइंड के तौर पर अबू कताल का नाम सामने आया था. NIA यानि राष्ट्रीय जांच एजेंसी की ओर से अबू कताल का नाम चार्जशीट में शामिल किया था. दरअसल, 1 जनवरी 2023 को राजौरी जिले के धंगरी गांव में आतंकियों ने कई लोगों को मौत के घाट उतार दिया था. इसके अगले दिन यानि 2 जनवरी को एक IED ब्लास्ट भी हुआ था.

यह भी पढ़ें: BLA-TTP… ‘आतंकिस्तान’ के कितने दुश्मन, अपने रचे चक्रव्यूह में कैसे फंस गया पाकिस्तान?

LeT में जिहादियों की भर्ती करता था अबू कताल

NIA ने आतंकी अबू कताल, सैफुल्लाह उर्फ साजिद जट्ट और मोहम्मद कासिम के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी. NIA की चार्जशीट में कहा गया था कि इन तीनों आतंकियों को ही जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों के लिए LeT में जिहादियों की भर्ती और हमले की मॉनिटरिंग की. अबू कताल के इशारे पर आतंकी घुसपैठ की साजिश रचने और ड्रोन के जरिए हथियार गिराने में वह सीधे तौर पर शामिल था. वह पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले पाकिस्तान के कोटली जिले में LeT के खुरेटा लॉन्च पैड का भी कमांडर था. वह साजिद जट्ट को सीधे रिपोर्ट करता था.

India, Wanted, Terrorist,  Pakistan, hafiz saeed,
हाफिज सईद

काफी समय तक वह जम्मू-कश्मीर में भी रह चुका है. 2000 के दशक की शुरुआत में जम्मू-कश्मीर में सक्रिय अबू कताल सिंधी अपने नेटवर्क के जरिए LeT की आतंकी गतिविधियों को फिर से शुरू करने के लिए पाकिस्तान लौट आया. 26/11 मुंबई हमलों का मास्‍टरमाइंड लश्कर-ए-तैयबा का चीफ हाफिज सईद का भी उसे समर्थन हासिल था. पहले जानकारी सामने आई थी कि हाफिज सईद भी अबू कताल के साथ मारा गया है, लेकिन इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है. बता दें कि पिछले दो सालों में पाकिस्तान में कई आतंकी समूहों से जुड़े एक दर्जन से ज्यादा आतंकी रहस्यमयी तरीके से मारे जा चुके हैं.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान ही नहीं चीन पर भी होंगे बड़े हमले! जानें कैसे BLA के लड़ाकों ने हाईजैक कर ली पूरी ट्रेन

हाफिज सईद के घर पर हुआ था पहला हमला

पाकिस्तान की सरकार ने इन हत्याओं में भारतीय खुफिया एजेंसियों का हाथ बताया है. वही, भारत सरकार ने इन आरोपों का खंडन किया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान में साल 2021 में हाफिज सईद के घर पर हुए अटैक के बाद से आतंकियों की हत्या का सिलसिला शुरू हुआ था. इसके बाद की कई हत्याओं में एक तरह का पैटर्न देखने को मिलता है. इसमें हमलावर बाइक से आते हैं और गोली मारकर भाग जाते हैं.

India, Wanted, Terrorist,  Pakistan, hafiz saeed, home attack
हाफिज सईद के घर पर हमला

बता दें कि साल 23 जून 2021 को लाहौर के जौहर टाउन में लश्कर चीफ हाफिज सईद के घर पर हमला हुआ था. इस हमले में भी पाकिस्तानी सरकार ने भारतीय एजेंसियों का हाथ बताया था. हालांकि, भारत सरकार ने इन आरोपों के सरासर गलत बताया था. लाहौर के जोहर टाउन में BOR सोसाइटी में ही हाफिज सईद का घर था. घर के बाहर करीब 11 बजे हुए एक आत्मघाती विस्फोट में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और 21 घायल हो गए.

यह भी पढ़ें: मुफ्ती शाह मीर ही नहीं, पाक में ‘शहंशाह’ इन वॉन्टेड आतंकियों को भी सुला चुका है मौत की नींद

हमले के बाद चार को फांसी दे थी दी

आतंकी के घर की सुरक्षा में तैनात कुछ पुलिस अधिकारियों को भी गंभीर चोटें आई थी. दरअसल, कार में 300 किलो बारूद भर कर उसे ब्लास्ट कर दिया जाता है विस्फोट से हाफिज सईद के घर की खिड़कियां और दीवारें क्षतिग्रस्त हो गई थी. वहीं, पाकिस्तानी सुरक्षा एजेंसियों ने इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया था और चार को फांसी दे दी. गौरतलब है कि 17 जुलाई 2019 में अंतरराष्ट्रीय दबाव के चलते दुनिया की आंखों में धूल झोंकने के लिए पाकिस्तानी सरकार हाफिज सईद को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद हाफिज सईद को जेल भेज दिया गया था. कुछ समय बाद पता चला कि वह लाहौर के जौहर टाउन में अपने घर में ही रहता था. इसके बाद से पाकिस्तान में लक्षित हत्याओं का सिलसिला शुरू हुआ.

यह भी पढ़ें: जिहाद के आका पाकिस्तान में ‘धर्म के दुश्मनों’ की एंट्री, एक झटके में ISIS ने उड़ा दी सबकी नींद

पाकिस्तान में कब-कब कौन मारा गया?

  • 8 मार्च, 2025- अज्ञात हथियारबंद हमलावरों ने पाकिस्तान के बलूचिस्तान में मुफ्ती शाह मीर की हत्या कर दी. मुफ्ती शाह मीर ने ही कुलभूषण जाधव के अपहरण में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI यानि इंटर-सर्विसेस इंटेलिजेंस की मदद की थी.
  • 17 फरवरी, 2025- खैबर पख्तूनवा के स्वाबी जिले में ज्ञात मोटरसाइकिल सवार बंदूकधारी ने मौलाना काशिफ अली की हत्या कर दी. वह वह कुख्यात आतंकी संगठन LeT यानि लश्कर-ए-तैयबा का टॉप कमांडर था. काशिफ अली युवाओं का ब्रेनवाश करने में एक्सपर्ट था. वह PMML यानि पाकिस्तान मरकजी मुस्लिम लीग का नेता भी था, जिसकी स्थापना कुख्यात आतंकी हाफिज सईद ने की थी. वह हाफिज सईद का साला भी था.
  • 22 जनवरी, 2025- भारत-पाकिस्तान लाइन ऑफ कंट्रोल सीमा के पास मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने जैश ए मोहम्मद और लश्कर ए तैयबा के लॉन्च पैड कमांडर फारूक अंसारी की हत्या कर दी. वह फारूक कोटली लॉन्च पैड का लीडर था, जिसे आतंकियों का सबसे बड़ा ट्रेनिंग सेंटर माना जाता है.
  • 27 दिसंबर, 2024- मुंबई आतंकी हमलों की साजिश में शामिल हाफिज अब्दुल रहमान मक्की की मौत हो गई थी. उसे हार्ट अटैक आया था. वह हाफिज सदई का करीबी थी. वह जमात उद दावा का डिप्टी चीफ था.
  • 17 जून, 2024- पाकिस्तानी सेना के रिटायर्ड ब्रिगेडियर आमिर हमजा की हत्या कर दी गई थी. अज्ञात हमलावरों की फायरिंग में उसकी पत्नी और बेटी भी घायल हो गई थी. आमिर हमजा को बहुत ही खूंखार आतंकी माना जाता था. साल 2018 में जम्मू के सुंजवां स्थित सैन्य ब्रिग्रेड मुख्यालय पर हुए आत्मघाती आतंकी हमले का मास्टर माइंड था.
  • 14 अप्रैल, 2024: पाकिस्तान के लाहौर में लश्कर के संस्थापक हाफिज सईद के करीबी आमिर सरफराज की भी हत्या कर दी गई थी. उसे अज्ञात हमलरवरों ने घर में घुसकर गोलियां मारकर मौत के घाट उतार दिया था. वह सरबजीत की हत्या में शामिल था.
  • 5 दिसंबर, 2023- अदनान अहमद उर्फ ​​हंजला अदनान की कराची में अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी थी. वह साल 2016 में पंपोर में CRPF काफिले पर हमले मास्टरमाइंड था, जिसमें 8 जवान शहीद हुए थे.
  • 13 नवंबर, 2023- पाकिस्तान के कराची में मौलाना रहीमुल्ला को अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी. वह भारत विरोधी तकरीरें करता था.
  • 9 नवंबर, 2023- पूर्व लश्कर आतंकी अकरम खान की खैबर पख्तूनख्वा के बाजौर आदिवासी जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
  • 5 नवंबर, 2023- मियां मुजाहिद के नाम से फेमस ख्वाजा शाहिद की अपहरण के बाद गला रेतकर हत्या कर दी गई. वह लश्कर-ए-तैयबा का एक प्रमुख आदमी माना जाता था.
  • 11 अक्टूबर 2023: पठानकोट एयरबेस हमले के मास्टर माइंड शाहिद लतीफ को पाकिस्तान के सियालकोट में मारा गया था. अज्ञात हमलावरों ने मस्जिद के बाहर गोलीबारी की थी.
  • 30 सितंबर, 2023: लश्कर के सरगना हाफिज सईद के करीबी सहयोगी मुफ्ती कैसर फारूक को भी इसी तरह मारा गया था. उसे पाकिस्तान के कराची में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी थी.
  • 12 सितंबर, 2023: लश्कर और हिजबुल मुजाहिद्दीन के कोआर्डिनेटर जियाउर रहमान को भी पाकिस्तान के कराची में मौत के घाट उतार दिया गया था. वह दो मोटरसाइकिल सवार हमलावरों की गोलीबारी में मारा गया.
  • 8 सितंबर, 2023: लश्कर कमांडर मोहम्मद रियाज उर्फ अबू कासिम की हत्या रावलकोट में एक मस्जिद के भीतर की गई थी. वह हिंदुओं और सुरक्षाबलों पर हमले की कई घटनाओं में शामिल था.
  • 5 अगस्त, 2023: पाकिस्तान में कराची सिंध के नवाबशाह जिले में गोली मारकर मुल्ला सरदार हुसैन अरैन की भी हत्या कर दी गई. वह हाफिज सईद के करीबियों में एक माना जाता था.
  • 6 मई, 2023: खालिस्तान कमांडो फोर्स के लीडर और कुख्यात आतंकी परमजीत सिंह पंजवड़ को भी इसी तरह मारा गया था. वह लाहौर स्थित एक सोसाइटी में टहल रहा था, तभी अज्ञात हमलावरों ने उसे गोली मार दी. साल 2022 में भारत सरकार की ओर से जारी आतंकियों की सूची में 8वें स्थान पर था.
  • 4 मार्च, 2023: जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों में शामिल आतंकी सैयद नूर शोलाबर की हत्या कर दी गई. उसे पाकिस्तान के खैबरपख्तूनवा में मारा गया था.
  • 26 फरवरी, 2023: पाकिस्तान के कराची में आतंकी संगठन अल बदर के पूर्व कमांडर सैयद खालिद राजा की हत्या कर दी गई थी. वह जम्मू-कश्मीर का अल बदर का कमांडर था.
  • 20 फरवरी, 2023: पाकिस्तान के रावलपिंडी में हिजबुल के इम्तियाज आलम उर्फ बशीर अहमद पीर की भी इसी तरह अज्ञात बंदूकधारियों ने हत्या कर दी थी. वह कश्मीर में कई आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने में शामिल था. हिजबुल मुजाहिदीन के लॉन्चिंग कमांडर रह चुका था.
  • एक मार्च, 2022: इंडियन एयरलाइंस के IC-814 विमान के अपहरणकर्ताओं में शामिल जैश कमांडर आतंकी मिस्त्री जहूर उर्फ जाहिद अखूंद की कराची में हत्या कर दी गई थी.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान समेत 41 देशों के नागरिक नहीं जा सकेंगे US! जानें किन-किन पर लगने वाला है प्रतिबंध

Conclusion Of India Wanted Terrorist Killed In Pakistan

बता दें कि अल कायदा लीडर ओसामा बिन लादेन को शरण देने वाला पाकिस्तान कभी भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आता है. 2008 के मुंबई हमले का मास्टरमाइंड औ LeT चीफ हाफिज सईद, पठानकोट-पुलवामा हमले का मास्टरमाइंड और जैश-ए-मोहम्मद समूह का आतंकी मसूद अजहर, मौलाना मसूद अजहर का भाई अब्दुल रऊफ असगर, मुंबई ब्लास्ट 1993 का मास्टरमाइंड, अंडरवर्ल्ड का खतरनाक आतंकी दाऊद इब्राहिम, LeT आतंकी जकीउर रहमान लखवी, दाऊद इब्राहिम का साथी टाइगर ब्राहिम मेमन और उसका भाई अयूब मेमन, हिजबुल मुजाहिदीन संगठन का प्रमुख सैयद सलाहुद्दीन, मसूद अजहर का साथी इब्राहिम अथर, बब्बर खालसा इंटरनेशनल का प्रमुख वाधवा सिंह जैसे टॉप आतंकियों को अभी भी पाकिस्तान में शरण दिया गया है.

ऐसे में जब इन्हें मारा जाता है, तो पाकिस्तान को दर्द होने लगता है. अज्ञात बंदूकधारियों की ओर से की जा रही हत्याओं से पाकिस्तान की सेना से लेकर सरकार में हड़कंप है. मगर इस अज्ञात हमलावर के बारे में न कोई सबूत और न ही कोई जानकारी. पिछले दो सालों से पाकिस्तानी सरकार और खुफिया एजेंसियां यह पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि आखिर अज्ञात बंदूकधारी कौन हैं, उन्हें किसने भेजा और क्यों वह आतंकियों की हत्या कर रहे हैं, जो भारत के मोस्ट वॉन्टेड लिस्ट में शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: BLA ने पाकिस्तान में हाईजैक की ट्रेन, जाफर एक्सप्रेस पर की भारी गोलीबारी

Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube Instagram

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00