13January 2024
दिल्ली में 14वीं व्यापार नीति फोरम यानि टीपीएफ की बैठक हुई। इसमें भारत और अमेरिका के आर्थिक संबंधों पर मंथन हुआ। बैठक में दोनों देशों के बीच व्यापार और निवेश संबंधों को आगे बढ़ाने पर चर्चा हुई। बैठक में उद्योग मंत्री पीयूष गोयल मौजूद रहे, तो अमेरिका के प्रतिनिधि के तौर पर कैथरीन ताई शामिल हुई। इस बैठक में घरेलू व्यवसायों का अमेरिका के लिए वक्त पर वीजा मिलने में आ रही समस्याओं पर भी चर्चा की गई है।
वीजा बनाने में आ रही देरी हो सकती है दूर
उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने इस बैठक के बाद एक्स पर पोस्ट की, उन्होंने लिखा, दोनों ही देशों के बीच व्यापार और निवेश संबंधों को लेकर चर्चा की गई है। जिसको आगे बढ़ाने की हमारी कोशिश है। टीपीएफ की बैठक के बाद वाणिज्य मंत्रालय का बयान सामने आया जिसमें कहा गया, कि भारत ने अमेरिका के साथ वीजा बनाने में आ रही देरी का मुद्दा उठाने की योजना बनाई गई है। आधिकारिक बयान में कहा गया है कि जब भी भारत का कोई घरेलू व्यवसाय अपना वीजा बनवाने जाता है, तो इसे मिलने में बहुत सारी समस्याए आती हैं। इसे मिलने में काफी ज्यादा समय लग जाता है। जिसको लेकर अमेरिका से ये आग्रह किया गया है कि इस समस्या को दूर किया जाए और इसमें तेजी लाया जाये।
सामाजिक सुरक्षा समझौते पर हुई बात
बैठक में अमेरिका के साथ सामाजिक सुरक्षा समझौते पर हस्ताक्षर करने पर भी चर्चा हुई। अमेरिका में फार्मा जैसे उत्पादों को बेहतर बाजार देने की भी बात की गई है। इन मुद्दों पर समझौता होने पर भारतीय पेशेवरों को वहां सामाजिक सुरक्षा मिलेगी, और अगर ऐसा हो गया तो दोहरी सामाजिक सुरक्षा कटौती खत्म हो जाएगी।
क्या है ये टीपीएफ बैठक
टीपीएफ एक ऐसी बैठक है, जिसमें दोनों ही देशों के बीच व्यापार और निवेश के मुद्दों को लेकर चर्चा होती है। ये व्यापार और निवेश में आ रही समस्याओं को सुलझाने का एक मंच है। टीपीएफ की आखिरी बैठक जनवरी 2023 में वाशिंगटन में हुई थी। जिसमें पांच मुद्दों पर चर्चा की गई थी। बैठक में कृषि, निवेश, नवाचार और रचनात्मकता, सर्विस सेक्टर और टैरिफ व गैर-टैरिफ में आ रही समस्याओं पर बात हुई थी।