10 January 2024
वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी और संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के बीच मुलाकात हुई। दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय बैठक हुई, जिसमें दोनों नेताओं की मौजूदगी में भारत और यूएई के बीच चार समझौतो पर हस्ताक्षर किए गए। जिनमें एक गुजरात सरकार और दुबई स्थित बहुराष्ट्रीय लॉजिस्टिक्स कंपनी डीपी वर्ल्ड के बीच हुआ करार भी शामिल है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने एक्स पर पोस्ट की जिसमें, दोनों नोताओं के बीच गर्मजोशी से चर्चा की बात कही गई। जायसवाल ने बताया कि भारत और यूएई के बीच तीन समझौते नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र, नवोन्मेषी स्वास्थ्य देखभाल परियोजनाओं और फूड पार्क विकास में निवेश से जुड़े हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने भी एक्स पर की हुई पोस्ट मे कहा, भारत में आपका स्वागत है मेरे भाई, महामहिम मोहम्मद बिन जायद नाहयान। आपका हमारे यहां आना सम्मान की बात है
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक शिखर सम्मेलन के 10वें संस्करण का उद्घाटन करेंगे। जिसके मुख्य अतिथि यूएई के राष्ट्रपति होंगे। जब यूएई के राष्ट्रपति अहमदाबाद हवाई अड्डे पर पहुंचे, तब पीएम ने उनका जोरदार तरीके से स्वागत किया, और फिर एक रोड शो भी किया था। सात महीने से भी कम समय में दोनों नेताओं की ये चौथी मुलाकात है।
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए Livetimes News के साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें FACEBOOK पर लाइक करें या TWITTER पर फॉलो करें।