US Presidential Election 2024: अमेरिका में चुनाव की प्रक्रिया काफी कठिन होती है. अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव का उम्मीदवार बनने के लिए भी चुनाव से होकर गुजरना पड़ता है. इस पूरी प्रक्रिया में कई चरण शामिल हैं
23 August, 2024
US Presidential Election 2024: अमेरिका (America) में राष्ट्रपति चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे डोनाल्ड ट्रंप (Donald trump) और कमला हैरिस (Kamala Harris) में वार पलटवार की राजनीति तेज होती जा रही है. अमेरिका में हर 4 साल के बाद राष्ट्रपति का चुनाव होता है. इस बार भी 5 नवंबर को राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होगा. अमेरिका में चुनाव की प्रक्रिया काफी कठिन होती है. राष्ट्रपति चुनाव का उम्मीदवार बनने के लिए भी चुनाव से होकर गुजरना पड़ता है. इस पूरी प्रक्रिया में कई चरण शामिल हैं. इसमें कॉकस और प्राइमरी, राजनीतिक सम्मेलन, आम चुनाव, इलेक्टोरल कॉलेज है. आइए आपको बताते हैं कि अमेरिका में कैसे होता है राष्ट्रपति का चुनाव
कॉकस और प्राइमरी
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव की सबसे पहली प्रक्रिया कॉकस और प्राइमरी होती है. कॉकस और प्राइमरी दो ऐसे चरण होते हैं जिसमें लोग राज्यों और राजनीतिक दलों को राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार चुनने में सहायता करते हैं. कॉकस एक ऐसा चरण होता है जिसमें डेमोक्रेट्स (Democrats) और रिपब्लिकन (Republicans) के अलग उम्मीदवार चुने जाते हैं. इसमें प्रतिनिधियों का चयन करने के लिए राजनीतिक पार्टी के स्थानीय सदस्यों की एक बैठक होती है. कॉकस में प्रतिनिधि को चुना जाता है. जबकि प्राइमरी में राष्ट्रपति चुनाव से पहले लोग अपने उम्मीदवार का चयन करते हैं.
नेशनल कन्वेंशन
राष्ट्रपति पद का अंतिम उम्मीदवार चुनने के लिए नेशनल कन्वेंशन का आयोजन किया जाता है. इसमें राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनने के लिए प्रतिनिधियों का बहुमत हासिल करना होता है. कॉकस और प्राइमरी के दौरान चुने गए प्रतिनिधि अपने पसंदीदा उम्मीदवारों का समर्थन करते हैं. सम्मेलनों के अंत में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का एलान किया जाता है. इस नेशनल कन्वेंशन में राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार अपने लिए एक उप राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार भी चुनता है.
आम चुनाव
राष्ट्रपति के लिए होने वाले आम चुनावों में अमेरिका के लोग राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति चुनने के लिए मतदान करते हैं. जब लोग राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए मतदान करते हैं तो वो वास्तव में अपने उम्मीदवार के पसंदीदा इलेक्टर को चुन रहे होते हैं. ये इलेक्टर एक इलेक्टोरल कॉलेज बनाते हैं. इसमें 538 सदस्य शामिल होते हैं.
इलेक्टोरल कॉलेज
अमेरिका में राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति का चयन करने के लिए इलेक्टोरल कॉलेज की प्रकिया से होकर गुजरना पड़ता है. इलेक्टोरल कॉलेज वह प्रकिया होती है, जिसमें इलेक्टोरल कॉलेज के सदस्य मतदान के जरिए अमेरिका के राष्ट्रपति का चुनाव करते हैं. राष्ट्रपति बनने के लिए कम से कम 270 इलेक्टोरल मत जरुरी होते हैं.
यह भी पढ़ें: यूक्रेन-रूस के बीच क्या है विवाद? कब से शुरू हुआ दोनों देशों के बीच युद्ध