Heavy Floods Hit Dubai: रेगिस्तानी देशों में इस कदर बारिश से मौसम विज्ञानी भी हैरान है. ओमान के अलावा बहरीन, कतर और सऊदी अरब में भी जमकर बारिश हुई है.
17 April, 2024
Heavy Floods Hit Dubai: संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में मंगलवार को हुई भारी बारिश से कई सड़कों पर पानी भर गया, जिससे पूरे दुबई में गाड़ियां सड़कों पर खड़ी हो गईं. इस बीच पड़ोसी ओमान में अलग-अलग जगह पर भारी बाढ़ से मरने वालों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है. ओमान में अब भी कई लोग लापता हैं.
जारी रहेगा बारिश का दौर
यहां रात से ही बारिश शुरू हो गई, जिससे सड़कें तालाब बन गईं. वहीं, तेज हवाओं ने दुबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ानें तक रोक दी हैं, जो अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए दुनिया का सबसे बिजी और लंबी दूरी के कैरियर अमीरात का घर है. बताया जा रहा है कि मंगलवार शाम तक 120 मिलीमीटर (4.75 इंच) से अधिक बारिश ने शहर-राज्य को भिगो दिया था. रेगिस्तानी देश में ये एक साल का सामान्य औसत है. आने वाले घंटों में बारिश और अधिक होने की संभावना स्थानीय मौसम विभाग की ओर से जताई गई है.
धीमी पड़ी वाहनों की रफ्तार
पुलिस और एजेंरजेंसी सर्विस से जुड़े कर्मचारी पानी भरी सड़कों पर धीरे-धीरे गाड़ी चलाते दिखे, उनकी आपातकालीन लाइटें अंधेरी सुबह में चमकती रहीं. आसमान में रुक-रुककर बिजली चमक रही थी, जो कभी-कभी दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा के सिरे को छूती दिख रही थी.
गहरे पानी में रोकनी पड़ी बारिश
संयुक्त अरब अमीरात में तूफान और खराब मौसम की वजह से ज्यादातर स्कूल बंद रहे और ज्यादातर सरकारी कर्मचारी दूसरी जगहों से काम कर रहे थे. कई कर्मचारी घर पर ही रहे, तो कुछ बाहर निकले, इनमें से कुछ ने दुर्भाग्यवश उम्मीद से अधिक गहरे पानी में अपनी गाड़ी रोक दी.
बहरीन, कतर और सऊदी अरब में भी हुई तेज बारिश
अधिकारियों ने पानी निकालने के लिए टैंकर को सड़कों और राजमार्गों पर भेजा। कुछ घरों में पानी घुस गया, जिससे लोगों को अपने घरों से बाहर निकलना पड़ा. वहीं, संयुक्त अरब अमीरात में बारिश असामान्य है. बताया जा रहा है कि यहां सर्दियों के महीनों में समय-समय पर बारिश होती रहती है. नियमित बारिश की कमी के कारण कई सड़कों और दूसरे इलाकों में भरा हुआ पानी निकालने के इंतजामों की कमी है, जिससे यहां बाढ़ आ जाती है.
यह भी पढ़ें: CM केजरीवाल पर सांसद मनोज तिवारी का तंज, कहा- उनको टेरिस्ट कौन कह रहा है, हम तो भ्रष्टाचारी कह रहे हैं