23 दिसंबर 2023
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों गणतंत्र दिवस पर होने वाली परेड में मुख्य अतिथि होंगे। विदेश मंत्रालय के मुताबिक मैक्रों प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निमंत्रण पर भारत आएंगे। विदेश मंत्रालय के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी के न्योते पर फ्रांस के राष्ट्रपति 75वें गणतंत्र दिवस समारोह के चीफ गेस्ट होंगे। मंत्रालय ने कहा कि रणनीतिक साझेदार के रूप में, भारत और फ्रांस कई क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर समान रुख रखते हैं। इस साल हम भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी की 25वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। आपको बता दें कि राष्ट्रपति मैक्रों गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने वाले छठे फ्रांसीसी नेता होंगे।
मैक्रों के भारत दौरे की पुष्टि होने के बाद पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा “मेरे प्रिय मित्र राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, हम 75वें गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में आपका स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं। हम भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी और लोकतांत्रिक मूल्यों में साझा विश्वास का जश्न भी मनाएंगे।”
मैक्रों ने भी प्रधानमंत्री मोदी को जवाब देते हुए एक्स पर लिखा, “निमंत्रण देने के लिए बहुत शुक्रिया मेरे प्रिय मित्र नरेन्द्र मोदी। मैं आपके साथ भारत का गणतंत्र दिवस मनाउंगा।”
गौरतलब है कि भारत हर साल गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने के लिए वैश्विक नेताओं को आमंत्रित करता है। साल 2023 के समारोह में मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी मुख्य अतिथि थे। साल 2020 में, ब्राजील के तत्कालीन राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो चीफ गेस्ट के तौर पर आए। साल 2021 और 2022 में कोविड-19 के मद्देनजर गणतंत्र दिवस के मौके पर किसी को नहीं बुलाया गया था।
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए Livetimes News के साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें FACEBOOK पर लाइक करें या TWITTER पर फॉलो करें।