India-Pakistan News: नवाज शरीफ ने कहा कि भारत और पाकिस्तान को अतीत को भूलकर अच्छे पड़ोसियों की तरह रहना चाहिए.
India-Pakistan News: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने भारत को लेकर बड़ा बयान दिया है. विदेश मंत्री एस जयशंकर की इस सप्ताह इस्लामाबाद यात्रा के बाद उनका यह बयान आया है. ऐसे में माना जा रहा है कि पाकिस्तान भारत से रिश्तों को सुधारने की पहल कर रहा है. नवाज शरीफ ने कहा कि भारत और पाकिस्तान को अतीत को भूलकर अच्छे पड़ोसियों की तरह रहना चाहिए.
नवाज शरीफ को अचानक पीएम मोदी की आई याद
उन्होंने कहा कि विदेश मंत्री एस जयशंकर की पाकिस्तान यात्रा एक अच्छी शुरुआत है. नवाज शरीफ ने कहा कि मैं उम्मीद जताता हूं कि दोनों पक्ष सकारात्मक रुख के साथ आगे बढ़ेंगे. इतना ही नहीं अचानक नवाज शरीफ 2015 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लाहौर यात्रा का सराहना करने लग गए. उन्होंने कहा कि हम अपने पड़ोसियों को नहीं बदल सकते, ना ही पाकिस्तान और ना ही भारत तो हमें एक अच्छे पड़ोसियों की तरह ही रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि लंबे समय से दोनों देशों के बीच खटास से हम भी खुश नहीं हैं.
दोनों देशों को बैठकर करनी चाहिए चर्चा
वहीं, जब नवाज शरीफ से पूछा गया कि क्या दोनों के बीच सेतु बनाने की आवश्यकता है तो उन्होंने कहा कि मैं यही भूमिका निभाने का प्रयास कर रहा हूं. उन्होंने कहा कि मैं तो चाहता था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आएं, लेकिन भारतीय विदेश मंत्री पाकिस्तान आएं यह भी अच्छा हुआ. मैंने पहले ही कहा था कि हमें अपने बातचीत के क्रम को आगे बढ़ाना चाहिए. उन्होंने कहा कि हमने 70 साल एक दूसरे से लड़ते हुए निकाल दिए हैं और अब आगे के 70 साल हम लड़कर नहीं निकालना चाहिए. दोनों देशों को बैठकर चर्चा करनी चाहिए कि आगे कैसे बढ़ा जाए.
यह भी पढ़ें : अखिलेश यादव का महाराष्ट्र दौरा, सीट शेयरिंग पर होगी बात; मालेगांव में जनसभा को करेंगे संबोधित