Former Philippines Rodrigo Duterte Arrest : रोड्रिगो दुतेर्ते बुधवार को नीदरलैंड पहुंचे थे उसके अगले ही दिन ICC ने गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी कर दिया जिसमें उनके ऊपर घातक नशीली दवाओं का व्यापार करने वालों के खिलाफ क्रूर अपराध करने का आरोप था.
Former Philippines Rodrigo Duterte Arrest : अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायालय (ICC) ने जब से फिलीपिंस के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते को गिरफ्तार करने का फैसला सुनाया है तब से वह काफी सुर्खियों में बने हुए हैं. इसी बीच उनकी गिरफ्तारी के बाद न्याय का सामना करना पड़ेगा. बता दें कि ICC ज्यादातर नरसंहार और मानवता के खिलाफ अपराधों जैसे मामलों में दखल देती है और अगर उसके खिलाफ पर्याप्त सबूत मिल जाएं तो उनको सजा देने का काम भी करती है. इसी कड़ी में 79 वर्षीय पूर्व राष्ट्रपति दुतेर्ते एशिया के पहले ऐसे नेता हो जाएंगे जिनको वैश्विक अदालत की तरफ से सजा देने के बाद गिरफ्तार किया गया है.
क्रूर अपराध करने का था आरोप
रोड्रिगो दुतेर्ते बुधवार को नीदरलैंड पहुंचे थे उसके अगले ही दिन ICC ने गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी कर दिया जिसमें उनके ऊपर घातक नशीली दवाओं का व्यापार करने वालों के खिलाफ क्रूर अपराध करने का आरोप था. दुतेर्ते के समर्थकों का कहना है कि इंटरनेशनल कोर्ट के पास पूर्व राष्ट्रपति पर मुकदमा चलाने का अधिकार नहीं है क्योंकि दुतेर्ते ने साल 2019 में फिलीपींस को अदालत से वापस ले लिया था. लेकिन न्यायाधीशों का तर्क है कि अपने केस वापिस लेने से पहले उनके ऊपर लगाए गए कथित अपराध उनकी वापसी लेने से पहले हुए थे जिसका अर्थ है कि अदालत के पास इसका अधिकार है कि उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाए.
ICC में होगी दुर्तर्ते की पेशी
द हेग में स्थित इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट के सामने रोड्रिगो दुतेर्ते को पेश होना होगा. आईसीसी की तरफ से जारी वारंट में कहा गया है कि राष्ट्र्पति के पद पर रहते हुए दुतर्ते ने ड्रग्स का इस्तेमाल करने वाले लोगों को क्रूर तरीके से दबाया गया और उनकी हत्या भी गई. वहीं, दुतर्ते को वारंट जारी करने के बाद उनके विरोधियों ने गिरफ्तारी का स्वागत किया. इस दौरान उन लोगों ने अपने हाथों में कुछ तख्तियां ले रखी जिस पर लिखा था कि रोड्रिगो दुतेर्ते एक यु्द्ध अपराधी है!
यह भी पढ़ें- ईरान की ‘नापाक’ साजिश में रूस-चीन करेंगे मदद, अमेरिका और इजराइल में बढ़ गई टेंशन