China Population: चीन की सरकार ने बताया कि उनकी आबादी में कमी दर्ज की गई है. इसी बीच चीन में काम करने वाले लोगों की संख्या में कमी देखी जा सकती है.
China Population: चीन से हैरान करने वाली जानकारी सामने आ रही है. चीन ने कहा है कि लगातार तीसरे साल उसकी जनसंख्या में गिरावट आई है. ऐसे में अब भारत के बाद दुनिया के दूसरे सबसे अधिक आबादी वाले देश में बहुत बड़ी चुनौती दस्तक दे सकती है. घटती आबादी से चीन को कामकाजी उम्र के लोगों कमी का सामना करना पड़ सकता है.
काम करने वाले लोगों की होगी कमी
चीन की सरकार ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी है. चीन की सरकार ने अपने बयान में कहा कि साल 2024 में एक अरब 40 करोड़ जनसंख्या रह गई है और यह साल 2023 की तुलना में करीब 14 लाख कम है. सरकार की ओर से घोषित आंकड़ों के अनुसार यह माना जा रहा है कि चीन में भविष्य में काम करने वाले लोगों की कमी देखी जा सकती है.
बता दें कि चीन लंबे समय से दुनिया के सबसे अधिक आबादी वाले देशों में से एक रह चुका है. द्वितीय विश्व युद्ध के खत्म होते ही और साल 1949 में कम्युनिस्ट पार्टी के सत्ता में आने के बाद चीन की जनसंख्या में भारी उछाल देखने को मिला था. हालांकि, आंकड़ों के मुताबिक चीन में जन्म दर साल 2024 में बढ़कर 6.77 जन्म प्रति एक हजार व्यक्ति हो गई. इससे पहले साल 2023 में यह 6.39 प्रति एक हजार व्यक्ति थी.
यह भी पढ़ें: srael Hamas Ceasefire: 15 महीनों बाद युद्धविराम, जानें गाजा-इजराइल में कितनी हुई तबाही?
विवाह-बच्चे पैदा करना टाल रहे लोग
कई जानकारों का मानना है कि बढ़ती महंगाई, हायर एजुकेशन और करियर की वजह से चीन में कई लोग विवाह और बच्चे पैदा करने को टाल रहे हैं. जन्म दर में भी गिरावट देखी जा रही है. ऐसे में चीन अब तेजी से बूढ़ी होती आबादी , घटती हुई कार्य क्षमता, बाजारों की कमी और विदेश में प्रवास करने वाली दिक्कतों के दबाव में आ गया है.
वहीं, चीन का अभी भी ध्यान सैन्य क्षमताओं को बढ़ाने में है. वर्तमान में 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के लोगों की संख्या 28 करोड़ है, जो पूरी आबादी का 22 फीसदी है. अगर इसी तरह से चलता रहा तो साल 2035 में यह आबादी 40 करोड़ तक हो सकती है. दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था चीन की घटती आबादी को देखते हुए कहा जा रहा है कि वह अमीर होने से पहले ही बूढ़ा हो जाएगा.
यह भी पढ़ें: इमरान खान को 14 साल की सजा, बुशरा बीबी भी गिरफ्तार, जानें अल-कादिर ट्रस्ट का मामला
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram