Delta Plane Crash : कनाडा के टोरंटो में सोमवार को पियर्सन एयरपोर्ट पर डेल्टा एयरलाइन का प्लेन फिसलकर पलट गया. इस दौरान प्लेन में 80 यात्री सवार थे जिसमें से करीब 18 लोग घायल हो गए.
Delta Plane Crash : बर्फीले तूफान और तेज हवाओं के बीच कनाडा के टोरंटो में सोमवार को पियर्सन एयरपोर्ट पर उतरते समय डेल्टा एयरलाइन्स का एक विमान पलट गया. घटना के वक्त प्लेन में करीब 80 यात्रा सवार थे और उसमें से करीब 18 यात्री घायल हो गए हैं. वहीं, एक बच्चे समते तीन लोगों को गंभीर चोट भी आई है जिनका इलाज कराने के लिए बच्चों का अस्पताल ले जाया गया है. इसके अलावा दो व्यक्तियों को एयरलिफ्ट करके ट्रामा सेंटर पहुंचा दिया गया है. बता दें कि हादसा काफी भयानक था क्योंकि विमान जब एयरपोर्ट पर लैंड हो रहा था उस वक्त फिसलकर पलट गया.
2 बजे हुए घटना
टोरंटो पियर्सन ने अपने एक्स सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है और इस घटना का मामला परिवहन सुरक्षा बोर्ड संभाल रहे हैं. 18 में से 17 घायलों को तत्काल प्रभाव से अस्पताल में भर्ती करा दिया गया. पोस्ट में आगे कहा गया कि 76 यात्री और चार चालक दल के सदस्य भी सवार थे. साथ ही उन्होंने कहा कि स्थानीय समयानुसार दोपहर करीब 2 बजकर 15 मिनट पर यह घटना हुई. इस हादसे के बाद मौजूद लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया और यह अब इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
घटना में नहीं हुई किसी की मौत
टोरंटो ने सीईओ ने कहा कि टोरंटो-पियरसन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हुई घटना में प्रभावित लोगों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. मैंड डेल्टा और एंडेवर टीम के कई सदस्यों और साइट पर सूचना देने वालों को धन्यवाद देना चाहता हूं. हम इस घटना के बारे में जांच कर रहे हैं और इसके बाद सारी जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से लोगों को सूचना दे दी जाएगी. इसके अलावा जहां पर यह घटना हुई वहां पर एक बार पुनर्निर्माण का कार्य किया जा रहा है. वहीं, अधिकारियों ने कहा कि प्लेन उलट पलट गया था लेकिन हादसे में किसी की मौत नहीं हुई है और अभी बताना जल्दी होगी कि घटना किन कारणों की वजह से हुई है.
यह भी पढ़ें- ‘गाजा’ पर कब्जा करने वाले USA के प्लान पर मिस्र फेरेगा पानी? इस योजना पर कर रहा है काम