Home International 17000 एकड़ में सब कुछ राख, आग की लपटों में आया हॉलीवुड, जानें क्यों धधक रहे हैं जंगल

17000 एकड़ में सब कुछ राख, आग की लपटों में आया हॉलीवुड, जानें क्यों धधक रहे हैं जंगल

by Divyansh Sharma
0 comment

California Los Angeles Wildfires: लॉस एंजिल्स के इतिहास में जंगल में लगी आग सबसे भयानक है. आग ने 17,234 एकड़ के इलाके में ऐसी तबाही मचाई है, जो कभी देखी नहीं गई.

California Fires: अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य के लॉस एंजिलिस के जंगलों में लगी आग तबाही मचाने पर अमादा है. बड़े पैमाने पर लगी आग को बुझाने के लिए अग्निशमन कर्मी संघर्ष कर रहे हैं. आग ने इतना विकराल रूप ले लिया है कि इसमें पांच लोगों की मौत हो गई है. प्रशांत तट से लेकर पासाडेना तक सब कुछ तबाह हो चुका है. लाखों लोगों को अपने घरों से भागने पर मजबूर होना पड़ा है. लेकिन बेमौसम आग लगी कैसे यह सबसे बड़ा सवाल है.

एक लाख से ज्यादा लोगों ने छोड़ा घर

बता दें कि लॉस एंजिल्स के इतिहास में जंगल में लगी आग सबसे भयानक है. हॉलीवुड बुलेवार्ड और उसके वॉक ऑफ फेम के पास की पहाड़ियों में लगी आग से हॉलीवुड में बने कई फिल्मी सितारों के घर भी जलकर राख हो चुके हैं. एक लाख से ज्यादा लोगों को घर छोड़ने का आदेश दिया गया है. एक रिपोर्ट में बताया है कि तेज हवाओं और बारिश न होने के कारण आग बढ़ती ही चली जा रही है. इसके साथ ही हवा के कारण हवा में उड़ रहे अंगारे आग को और भी ज्यादा भड़का रहे हैं.

लॉस एंजिल्स काउंटी में गुरुवार की सुबह कम से कम छह अलग-अलग जंगल में आग धधक रही है. लॉस एंजिल्स के पश्चिमी भाग में पैलिसेड्स की आग ने 17,234 एकड़ के इलाके में ऐसी तबाही मचाई है, जो कभी देखी नहीं गई. आग की भयावहता को देखते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने इटली का दौरा रद्द कर दिया है. यह राष्ट्रपति के पद पर रहते हुए उनका आखिरी विदेशी दौरा था.

यह भी पढ़ें: TTP ने पाकिस्तान को बर्बाद करने करने का बनाया बहुत बड़ा प्लान! सेना को दे दी बड़ी धमकी

10 एकड़ से 2900 एकड़ तक फैली आग

आग की वजह से इस साल ऑस्कर के नामांकन को दो दिन के लिए आगे बढ़ा दिया गया है. इससे पहले एकेडमी अवॉर्ड्स के लिए नामांकन 17 जनवरी को होने वाला था. जंगलों में फैली आग सबसे पहले पैसिफिक पैलिसेड्स से शुरू हुई थी, जो उत्तर-पश्चिमी लॉस एंजेलिस में पड़ता है. चंद घंटों में आग 10 एकड़ से 2900 एकड़ के दायरे में फैल गई. कई शहरों के ऊपर धुएं के गुबार जमने लगे हैं.

बता दें कि आग बुझाने में लगे दमकलकर्मियों को अब पानी की कमी के संकट से भी जूझते हुए देखा जा रहा है. लोगों से पानी बचाने तक की अपील की जा रही है. बता दें कि जलवायु परिवर्तन के कारण इस आग ने विकराल रूप दिखाया है. हाल के महीनों में बारिश न होने के कारण गर्मी बढ़ती जा रही है. इस दौरान चलने वाली हवाएं, जिन्हें सैंटा ऐना विंड्स कहा जाता है, जोआग लगने की आशंका को बढ़ा देती हैं. इन हवाओं की स्पीड 100-110 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती हैं. इस दौरान इन्हीं हवाओं ने आग को और भड़का दिया.

यह भी पढ़ें: तिब्बत में भूकंप ने मचाई तबाही! 126 लोगों की हुई मौत, सौ से ज्यादा आफ्टरशॉक ने भी डराया

Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube Instagram

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00