California Los Angeles Wildfires: लॉस एंजिल्स के इतिहास में जंगल में लगी आग सबसे भयानक है. आग ने 17,234 एकड़ के इलाके में ऐसी तबाही मचाई है, जो कभी देखी नहीं गई.
California Fires: अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य के लॉस एंजिलिस के जंगलों में लगी आग तबाही मचाने पर अमादा है. बड़े पैमाने पर लगी आग को बुझाने के लिए अग्निशमन कर्मी संघर्ष कर रहे हैं. आग ने इतना विकराल रूप ले लिया है कि इसमें पांच लोगों की मौत हो गई है. प्रशांत तट से लेकर पासाडेना तक सब कुछ तबाह हो चुका है. लाखों लोगों को अपने घरों से भागने पर मजबूर होना पड़ा है. लेकिन बेमौसम आग लगी कैसे यह सबसे बड़ा सवाल है.
एक लाख से ज्यादा लोगों ने छोड़ा घर
बता दें कि लॉस एंजिल्स के इतिहास में जंगल में लगी आग सबसे भयानक है. हॉलीवुड बुलेवार्ड और उसके वॉक ऑफ फेम के पास की पहाड़ियों में लगी आग से हॉलीवुड में बने कई फिल्मी सितारों के घर भी जलकर राख हो चुके हैं. एक लाख से ज्यादा लोगों को घर छोड़ने का आदेश दिया गया है. एक रिपोर्ट में बताया है कि तेज हवाओं और बारिश न होने के कारण आग बढ़ती ही चली जा रही है. इसके साथ ही हवा के कारण हवा में उड़ रहे अंगारे आग को और भी ज्यादा भड़का रहे हैं.
Los Angeles is burning.
— pardeep jakhar (@jakharpardeep) January 9, 2025
Hundreds of homes destroyed.
Multiple people hospitalized with burns.
300,000 people without power.
3,000 acres destroyed. Pray for #California #LosAngelesFire That’s 5 major wild fires in Los Angeles in 36 hours
10s of 1000s of acres burned,… pic.twitter.com/2gOxz57ddV
लॉस एंजिल्स काउंटी में गुरुवार की सुबह कम से कम छह अलग-अलग जंगल में आग धधक रही है. लॉस एंजिल्स के पश्चिमी भाग में पैलिसेड्स की आग ने 17,234 एकड़ के इलाके में ऐसी तबाही मचाई है, जो कभी देखी नहीं गई. आग की भयावहता को देखते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने इटली का दौरा रद्द कर दिया है. यह राष्ट्रपति के पद पर रहते हुए उनका आखिरी विदेशी दौरा था.
यह भी पढ़ें: TTP ने पाकिस्तान को बर्बाद करने करने का बनाया बहुत बड़ा प्लान! सेना को दे दी बड़ी धमकी
10 एकड़ से 2900 एकड़ तक फैली आग
आग की वजह से इस साल ऑस्कर के नामांकन को दो दिन के लिए आगे बढ़ा दिया गया है. इससे पहले एकेडमी अवॉर्ड्स के लिए नामांकन 17 जनवरी को होने वाला था. जंगलों में फैली आग सबसे पहले पैसिफिक पैलिसेड्स से शुरू हुई थी, जो उत्तर-पश्चिमी लॉस एंजेलिस में पड़ता है. चंद घंटों में आग 10 एकड़ से 2900 एकड़ के दायरे में फैल गई. कई शहरों के ऊपर धुएं के गुबार जमने लगे हैं.
Los Angeles is burning.
— pardeep jakhar (@jakharpardeep) January 9, 2025
Hundreds of homes destroyed.
Multiple people hospitalized with burns.
300,000 people without power.
3,000 acres destroyed. Pray for #California #LosAngelesFire That’s 5 major wild fires in Los Angeles in 36 hours
10s of 1000s of acres burned,… pic.twitter.com/2gOxz57ddV
बता दें कि आग बुझाने में लगे दमकलकर्मियों को अब पानी की कमी के संकट से भी जूझते हुए देखा जा रहा है. लोगों से पानी बचाने तक की अपील की जा रही है. बता दें कि जलवायु परिवर्तन के कारण इस आग ने विकराल रूप दिखाया है. हाल के महीनों में बारिश न होने के कारण गर्मी बढ़ती जा रही है. इस दौरान चलने वाली हवाएं, जिन्हें सैंटा ऐना विंड्स कहा जाता है, जोआग लगने की आशंका को बढ़ा देती हैं. इन हवाओं की स्पीड 100-110 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती हैं. इस दौरान इन्हीं हवाओं ने आग को और भड़का दिया.
यह भी पढ़ें: तिब्बत में भूकंप ने मचाई तबाही! 126 लोगों की हुई मौत, सौ से ज्यादा आफ्टरशॉक ने भी डराया
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram