Biden Imposes Heavy Import Tariffs On Chinese: दुनिया की दो महाशक्तियों के बीच एक बार फिर ‘ट्रेड वॉर’ छिड़ गया है. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने चीन से आयात किए जाने वाले सामानों पर 100 प्रतिशत तक का टैक्स (Tax) लगा दिया है.
15 May, 2024
Biden Imposes Heavy Import Tariffs On Chinese: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) ने चीनी इलेक्ट्रिक वाहनों, बैटरी, स्टील, सौर सेल और एल्यूमीनियम पर भारी टैरिफ लगाया है. इसके साथ ही जो बाइडेन ने कहा है कि वह यह सुनिश्चित करेगा कि अमेरिकी कर्मचारी अनुचित व्यापार प्रथाओं से पीछे न रहें. इनमें इलेक्ट्रिक वाहनों पर 100 प्रतिशत टैरिफ, सेमीकंडक्टर पर 50 प्रतिशत टैरिफ और चीन से प्रत्येक इलेक्ट्रिक वाहन बैटरी पर 25 प्रतिशत टैरिफ शामिल है. व्हाइट हाउस के रोज़ गार्डन से राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में बाइडेन (US President Joe Biden) ने कहा कि अमेरिका अपनी इच्छानुसार किसी भी प्रकार की कार खरीदना जारी रख सकता है, लेकिन हम चीन को इन कारों के बाजार को गलत तरीके से नियंत्रित करने की अनुमति कभी नहीं देंगे.
बाइडेन ने ट्वीट पर दी जानकारी
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के ट्वीट कर यह जानकारी दी कि अब से चीन से आयात किए जाने वाले स्टील और एल्युमीनियम पर 25 प्रतिशत का Tax लगेगा, जबकि सेमीकंडक्टर्स 50 प्रतिशत टैक्स के साथ अमेरिका पहुंचेंगे. वहीं, इलेक्ट्रिक व्हीकल 100 प्रतिशत टैक्स के भागीदार होंगे और सोलर पैनल पर 50 प्रतिशत टैक्स लगेगा. इतना ही नहीं जो बाइडेन ने अपने ट्वीट में यह भी साख कर दिया कि इन सेक्टर्स में चीन लगातार बढ़त बनाने और डोमिनेट करने की कोशिश कर रहा है. जबकि वह चाहते हैं कि अमेरिका इन सेक्टर में हमेशा आगे बना रहे और दुनिया को लीड करे.