Baltimore Bridge Collapse : मालवाहक जहाज 14 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहा था और पुल से टकराने से पहले ही हाई अलर्ट जारी कर दिया था. इसके बाद पुल के ऊपर चल रहे सड़क यातायात को रोका जा सका.
27 March, 2024
Baltimore Bridge Collapse : अमेरिका के मैरीलैंड के बाल्टीमोर में मंगलवार सुबह स्टील आर्च फ्रांसिस स्कॉट की ब्रिज एक मालवाहक जहाज द्वारा मुख्य पिलर से टकराने के बाद पटाप्सको नदी में गिर गया. इस हादसे में 6 लोग लापता हो गए. अब अमेरिकी तटरक्षक बल (US Coast Guard) ने इन्हें मृत मान लिया है. इसके साथ अन्य जीवित बचे लोगों की तलाश रोक दी गई. इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा था कि 8 लोग लापता हुए थे. जिनमें से दो लोगों को बचा लिया गया. इस बीच राष्ट्रपति ने जल्द से जल्द पुल का पुनर्निर्माण करने के निर्देश दिए हैं.
‘बंदरगाह पर लगाई गई रोक’
बाइडेन प्रशासन ने बाल्टीमोर बंदरगाह में आवाजाही पर अगले आदेश आने तक के लिए रोक दी है. कहा गया है कि नदी में परिवहन को दोबारा शुरू करने से पहले हमें चैनल को साफ करना होगा. वहीं, हादसे को लेकर मैरीलैंड के गवर्नर वेस मूर ने कहा कि जो जहाज पुल से टकाराया है उसमें 22 क्रूर मेंबर में सभी भारतीय हैं. जहाज पहले पुल के किसी खंभे से टकरा गया जहां देखते ही देखते पुल का ढांचा कई जगहों से टूटकर नदी में गिर गया. इस दौरान जहाज में आग लग गई और चारों तरफ धुंआ-धुंआ हो गया.
14 KM की रफ्तार से चल रहा था जहाज
गवर्नर वेस मूर ने कहा कि जहाज 14 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहा था और पुल से टकराने से पहले ही हाई अलर्ट जारी कर दिया. इसके बाद पुल के ऊपर चल रहे सड़क यातायात को रोका जा सका, जहां कई लोगों की जान बचाने में मदद मिली. उन्होंने कहा कि ये लोग हमारे हीरो हैं, उन्होंने मंगलवार की मध्य रात्रि लोगों की जान बचाई.
बंदरगाह अर्थव्यवस्था के लिए काफी महत्वपूर्ण
राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा कि फ्रांसिस स्कॉट की ब्रिज हमारी अर्थव्यवस्था के लिए काफी महत्वपूर्ण है और यह हमारे जीवन की गुणवत्ता के लिए भी जरूरी है. यही वजह है कि उन्होंने अपनी टीम को मैरीलैंड के साथ काम करने और बंदरगाह को फिर से खोलने और मानवीय रूप से जल्द से जल्द पुल का पुनर्निर्माण करने के लिए जमीन-आसमान एक करने का निर्देश दिए हैं.
यह भी पढ़ें : शराब घोटाले का पैसा कहां पर गया? अरविंद केजरीवाल बृहस्पतिवार को कोर्ट में करेंगे खुलासा